बाबा बागेश्वर से शादी को लेकर पहली बार खुद बोलीं जया किशोरी, कह दी चौंकाने वाली बात
मध्यप्रदेश के छतरपुर के गढ़ा धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन गरीब सामूहिक कन्याओं का विवाह कार्यक्रम करा रहे हैं. इसी बीच उनकी खुद की शादी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है. इसमें जया किशोरी का बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
ADVERTISEMENT

Baba Bageshwar & Jaya Kishori: मध्यप्रदेश के छतरपुर के गढ़ा धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन गरीब सामूहिक कन्याओं का विवाह कार्यक्रम करा रहे हैं. इसी बीच उनकी खुद की शादी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है. जिसको लेकर वे खुद समय-समय पर बयानबाजी करते रहते हैं. पिछले दिनों उन्होंने एक बयान में कहा था कि माता पिता और गुरू जी कृपा से जल्द ही हम भी विवाह के परिणय में बंधने जा रहे हैं. इसके अलावा उनकी शादी की अटकलें कथावाचक जया किशोरी को लेकर भी लगाई जाती है. अब पहली बार जया किशोरी ने खुद इसको लेकर बयान दिया है.
धीरेंद्र शास्त्री से शादी को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि “पहले तो मुझे इस सवाल से अब बहुत ज्यादा चिड़ होने लगी है” उन्होंने आगे कहा “आपको बता दूं मैं बागेश्वर धाम सरकार से आज तक नहीं मिली हूं, अभी तक उनसे आमना-सामना तक नहीं हुआ है, तो शादी तो दूर की बात है “.
ये भी पढ़ें: पति पर जान लुटाती हैं इस तारीख को जन्मीं लड़कियां, बनती हैं बेस्ट वाइफ
फेक न्यूज से परेशान हो गई थी जया
जया ने आगे बताया कि “मुझे जब पहली बार पता चला कि मेरी और उनकी शादी को लेकर कोई फेक न्यूज वायरल हुई है. तब मुझे बहुत बुरा लगा था, वो इसलिए क्योंकि न तो मेरे से किसी ने पूछा न ही किसी ने मुझसे इस बारे में बात की मेरी सहमति है या नहीं या फिर मेरी राय क्या है? बिना मेरी मर्जी के मेरी उनके साथ तस्वीरें लगाकर वायरल की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें...
मेरा भी परिवार है, मेरे भी मां बाप हैं, मेरे भी रिश्तेदार हैं. आप एक इतना तो बेसिक रूल है कि मेरे बारे में चल रही अफवाहों को लेकर मुझसे मेरा पक्ष जानना चाहिए. क्योंकि इसका इफेक्ट मेरे साथ-साथ मेरे परिवार पर भी पड़ता है. मैं आज स्पष्ट करती हूं ऐसा कुछ नहीं है.
बाबा बागेश्वर के साथ हुई थी खबर वायरल
दरअसल बाबा बागेश्वर और कथावाचक जया किशोरी को लेकर कई बार ऐसी खबरे सामने आई कि वे जल्द ही शादी करने वाले हैं. आपको बता दें बागेश्वर बाबा के बाद अब खुद जया किशोरी ने ऐसी खबरों को सिरे से नकार दिया है. जया का कहना है कि मैं अभी तक उनसे मिली तक नहीं हूं, शादी तो दूर की बात है. ये केवल झूठी अफवाहें है और कुछ नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम में क्यों लगा सितारों का जमघट? ये है वजह