जेपी नड्डा ने MP में बिछाई राजनीतिक चौसर! लेकिन यूथ कांग्रेस पर क्यों टूट पड़ी पुलिस? जानें
MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश में रविवार को बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के दिग्गजों ने अपने-अपने स्तर पर राजनीतिक चौसर बिछाने का काम किया. जहां एक तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से लेकर भोपाल के प्रबुद्ध नागरिकों से मुलाकात करने पहुंचे और बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार के […]
ADVERTISEMENT
MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश में रविवार को बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के दिग्गजों ने अपने-अपने स्तर पर राजनीतिक चौसर बिछाने का काम किया. जहां एक तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से लेकर भोपाल के प्रबुद्ध नागरिकों से मुलाकात करने पहुंचे और बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार के कामों का जमकर बखान किया तो वहीं सड़कों पर कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में सत्याग्रह, धरना, रैलियां निकालीं. इस दौरान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया से लेकर अन्य नेताओं की पुलिस ने गिरफ्तारी भी की, जिससे यूथ कांग्रेस ने आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश की सड़कों पर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी.
बात पहले बीजेपी की करें तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्टेट हैंगर पर जबरदस्त स्वागत हुआ और उसके बाद बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की मीटिंग को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार ने जो काम किए हैं, उन कामों को लेकर हमें हर बूथ पर और उन बूथ के क्षेत्रों में रहने वाले एक-एक मतदाता तक जाना होगा. हर बूथ जीतेंगे तो ही चुनाव में जीत तय होगी .जेपी नड्डा ने इस दौरान प्रीतम लोधी सहित 4 बड़े नेताओं को बीजेपी की सदस्यता भी दिलाई.
जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे लिए एक विधानसभा नहीं बल्कि हर बूथ महत्वपूर्ण है. देर शाम जेपी नड्डा प्रबुद्ध नागरिकों के कार्यक्रम में पहुंचे जहां पर उन्होंने बताया कि देश की विदेश नीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद ही अपने सर्वाेच्च शिखर पर है. आज भारत के संबंध जितने अच्छे अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान के साथ हैं तो उतने ही बेहतर संबंध रूस के साथ भी हैं.
ADVERTISEMENT
जेपी नड्डा ने कहा कि भारत के साथ हर बार दुनिया पाकिस्तान का नाम विवादों को लेकर लेती थी लेकिन अब वह सोच दुनिया की बदल गई है. वहीं देश में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीबों को अनाज और मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना, एक लाख युवाओं की भर्ती, बेरोजगार युवकों को ट्रेनिंग और 8 हजार रुपए प्रतिमाह का मानदेय जैसी योजनाएं मध्यप्रदेश में बीजेपी की जीत तय करेंगी. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर ,प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित अन्य मंत्री मौजूद थे. भोपाल में नए बीजेपी कार्यालय का भूमिपूजन भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा किया गया.
यूथ कांग्रेस के नेताओं की हुई गिरफ्तारी
सबसे पहले सुबह-सुबह पुलिस ने झाबुआ से यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया को उनके निवास से गिरफ्तार किया और सड़क मार्ग से भोपाल ले जाया गया जहां अब उनको मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने की प्रक्रिया चल रही है. उनसे मिलने कांग्रेस के मध्यप्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल पहुंच चुके हैं. शाम को जीआरपी भोपाल पुलिस ने युवा कांग्रेस नेता गोपिल कोटवाल को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से बलपूर्वक गिरफ्तार किया. बता दें कि दो दिन पहले राजधानी भोपाल में यूथ कांग्रेस ने डॉ भूरिया के नेतृत्व में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने को लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया था. इसी मामले भोपाल पुलिस ने विक्रांत भूरिया व अन्य नेताओं की गिरफ्तारी की है.
ADVERTISEMENT
दिग्विजय सिंह ने ऊर्जा मंत्री को दी चुनौती
ग्वालियर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मोर्चा खोला. वे सीधे ऊर्जा मंत्री और सिंधिया समर्थक प्रदुम्न सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री द्वारा की जा रही मनमानी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे केसों में फंसाने के मामले दिग्विजय सिंह को बताए तो उन्होंने भी कहा कि इस नौटंकीबाज मंत्री को मिलकर हराएंगे. वहीं इंदौर, मंडला, नीमच, भोपाल लगभग हर शहर में कांग्रेस ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के मामले में सत्याग्रह आंदोलन किया और रैलियां निकालीं.
ADVERTISEMENT
इनपुट: इजहार हसन खान, सर्वेश पुराहित
कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका! जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए ये बड़े चेहरे
ADVERTISEMENT