कांग्रेस के CM फेस को लेकर क्या बेचैन हैं कमलनाथ? इस सवाल पर कह गए ये बड़ी बात
Congress CM Face: मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर किए गए सवाल पर राहुल गांधी की चुप्पी के बाद फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. इसे लेकर कांग्रेस के कई नेता अलग-अलग बयानबाजी कर चुके हैं, इन बयानों में विरोधाभास भी दिखा है और इसे लेकर बीजेपी भी कई बार […]
ADVERTISEMENT

Congress CM Face: मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर किए गए सवाल पर राहुल गांधी की चुप्पी के बाद फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. इसे लेकर कांग्रेस के कई नेता अलग-अलग बयानबाजी कर चुके हैं, इन बयानों में विरोधाभास भी दिखा है और इसे लेकर बीजेपी भी कई बार कांग्रेस पर तंज कस चुकी है. कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह जहां कमलनाथ को ही सीएम फेस बता रहे हैं, वहीं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा था कि पहले से सीएम का चेहरा घोषित करना कांग्रेस की परंपरा नहीं है, विधायक दल नेता का चुनाव करता है और आलाकमान उस पर मुहर लगाता है.
लेकिन राहुल गांधी की चुप्पी और गोविंद सिंह के बयान के बाद फिर से हंगामा शुरू हुआ तो गोविंद सिंह को बयान में बदलाव करना पड़ा और वीडियो जारी कर कहना पड़ा कि बैठक में मैंने भी कमलनाथ जी के नाम पर सहमति जताई थी और वही हमारे नेता हैं. बता दें की एक बार फिर से सीएम फेस की चर्चा इसलिए शुरू हुई, क्योंकि राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में कर्नाटक दोहराने की बात कही और यह भी दावा किया कि हम एमपी में 150 सीटें जीत रहे हैं.
‘अंत में चेहरा वही होगा, जिसे जनता स्वीकार करेगी’
अब इन तमाम बयानबाजियों के बीच कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. मंदसौर गोलीकांड की बरसी पर पिपलियामंडी पहुंचे कमलनाथ ने कहा- “मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर हमारे नेताओं ने जो भी बातें कही है वह आपने भी सुनी है. मैंने भी सुनी हैं. इसमें कोई बेचैनी वाली बात नहीं. अंत में वही चेहरा होगा जिसे जनता स्वीकार करेगी.”
कमलनाथ ने आगे कहा- ‘मैं मई 2018 में प्रदेश अध्यक्ष बना था, नवंबर में चुनाव थे. मध्यप्रदेश में काफी लोग मुझे पहचानते नहीं थे. मेरी कार्यशैली से वाकिफ नहीं थे. परंतु आज ऐसा नहीं है, मध्य प्रदेश का हर वर्ग कमलनाथ को और कमलनाथ की कार्यशैली को जानता और पहचानता है.’
यह भी पढ़ें...
मैंने कहा- किसानों के खाते में मुआवजे की रकम डालिए, मैं सर्वे करके आता हूं: कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा- ‘मुझे आज भी याद है हमारे कार्यकाल के दौरान मंदसौर में अतिवृष्टि हुई थी, मैं स्वयं आया था यहां पर जब भोपाल लौटा तो अधिकारियों ने कहा सर्वे करना होगा. मैंने कहा मैं स्वयं सर्वे करके आ रहा हूं सर्वे होता रहेगा पहले किसानों के खातों में मुआवजे की रकम पहुंचाइए. कमलनाथ ने कहा- ‘हमने अपनी माताओं बहनों के लिए तो नारी सम्मान योजना लॉन्च की है परंतु कृषि क्षेत्र के उन्नति या हमारी पहली प्राथमिकता होगी और हमारे घोषणा पत्र में इसके लिए अलग से प्रावधान होंगे.’
ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष पर ये क्या बोल गए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा? कांग्रेस में मचने लगी फिर से कलह