‘कमलनाथ खुद को पहले भावी, अब ‘अवश्यंभावी’ CM बता रहे’ शिवराज का तंज- खिसियानी बिल्ली…
MP Politics: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है, दोनों नेता एक-दूसरे पर तंज कसने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर से कमलनाथ पर हमला बोला है. उन्होंने कहा- “पहले कमलनाथ जी अपने आप को […]
ADVERTISEMENT
MP Politics: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है, दोनों नेता एक-दूसरे पर तंज कसने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर से कमलनाथ पर हमला बोला है. उन्होंने कहा- “पहले कमलनाथ जी अपने आप को भावी मुख्यमंत्री बता रहे थे, अब अवश्यं भावी मुख्यमंत्री बता रहे हैं. वो तो खिसियानी बिल्ली खंबा नोच रही है. कोई कह रहा है भावी, कोई कह रहा है अवश्यं भावी, मन को बहलाने को कमलनाथ जी खयाल अच्छा है. आपके दल के नेता ही कह रहे हैं कि कोई मुख्यमंत्री तय ही नहीं है और जनता कह रही है कांग्रेस की सरकार नहीं आना है यह तय है.’
शिवराज ने कहा- यह भावी मैं, अवश्यं भावी मैं, सम्भावी मैं, यह कांग्रेस की असली हालत है. कांग्रेस का धनी ढोरी आज देश में भी नहीं है, अनेकों राज्यों में भी नहीं है अब मुझे यह कहने की जरूरत ही नहीं है. कुछ सज्जन वर्मा कह रहे हैं. कुछ बाकी नेता कह रहे हैं. बाकी हाथ में तो कुछ है नहीं, लट्ठ चलाते रहे यह मध्यप्रदेश में कांग्रेस की असली हालत है.
शिवराज खुद ही घोषणा करके खुद की पीठ ठोंक लेते हैं…
कमलनाथ ने इससे पहले सुबह ट्वीट करके शिवराज पर निशाना साधा था. लिखा था- ‘शिवराज जी, आप खुद ही घोषणा करते हैं, खुद ही अपनी पीठ थपथपा लेते हैं और खुद ही उस घोषणा को कूड़े में फेंक देते हैं.’ असल में, अवश्यंभावी सीएम मध्य प्रदेश के कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था, जबकि बुधवार को ही कमलनाथ ने उमरिया में कहा था कि वह किसी पद के लोभ में नहीं हैं. इसी पर सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर तंज कस दिया.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने डेढ़ दशक बाद पाई सत्ता कैसे 15 महीने में गंवाई? जानें मध्य प्रदेश में ‘ऑपरेशन लोटस’ की कहानी
सीएम शिवराज ने कहा- झूठ उजागर करना मेरा धर्म
शिवराज ने आगे कहा- ‘भाजपा सरकार मिशन पर काम करती है, कमलनाथ जी ने सवा साल कमीशन की सरकार चलाई वल्लभ भवन में बैठकर केवल कमीशन वसूलने का पाप अगर किया था तो कमलनाथ जी ने और उनकी सरकार ने किया था कांग्रेस की सरकार ने किया था. झूठे वादे उजागर करना मेरा धर्म है, क्योंकि वो सरकार ही झूठ की बुनियाद पर खड़ी थी और फिर अब आसमान के तारे तोड़ कर ला देंगे पता नहीं कौन-कौन से वादे वचन पत्र में किए जाएंगे. इसलिए जनता को जानने का हक है पहले जो वादे किए थे उनका क्या हुआ ..?’
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: MP Tak Exclusive: मैदान में उतरे शिवराज के बेटे कार्तिकेय, पर अगले कदम पर अभी नहीं खोल रहे पत्ते
ADVERTISEMENT
सिंचाई के साधनों में अनुदान राशि क्यों नहीं बढ़ाई थी?
सीएम ने आगे कहा- ‘अपने वचन पत्र में उन्होंने कहा था मिट्टी एवं बीज परीक्षण की निशुल्क सुविधा देंगे, सिंचाई के साधनों की अनुदान की राशि बढ़ाई जाएगी. सवा साल में ना तो मिट्टी और बीज का परीक्षण निःशुल्क हुआ और न सिंचाई के साधनों की अनुदान राशि बढ़ाई गई. आपने ये झूठ बोला था कहकर आपने नहीं किया.’
कमलनाथ ने ट्विटर के जरिए साधा निशाना
कमलनाथ ने ट्विटर के जरिए शिवराज पर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा- आपहि बांट, आप तराजू, आपहि बैठा तौलता.
शिवराज जी, आप खुद ही घोषणा करते हैं, खुद ही अपनी पीठ थपथपा लेते हैं और खुद ही उस घोषणा को कूड़े में फेंक देते हैं. फिर भी आप जनता के किसी सवाल का जवाब नहीं दे रहे हैं.’
कमलनाथ ने सवाल दागा कहा- ‘आपसे मेरा सवाल है, आपने घोषणा की थी कि 100 करोड़ रुपए के “मध्य प्रदेश कृषि स्टार्टअप कोष” की स्थापना की जाएगी एवं कृषि उद्यमियों को इस कोष का इस्तेमाल कर कृषि क्षेत्र में आधुनिक उद्यम लगाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. जनता को बताइए कहां है यह कोष और कहां है वह आमंत्रण? जवाब दो शिवराज जी.’
ADVERTISEMENT