शिवराज के सीने से लिपटकर रोने लगीं लाड़ली बहनें, भावुक हुए पूर्व CM ने कर दिया बड़ा दावा
महिलाएं खासतौर पर वे महिलाएं जिनको लाड़ली बहना योजना में जोड़कर शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा आर्थिक लाभ दिया था, वे महिलाएं अभी भी बीजेपी के इस फैसले को स्वीकार नहीं कर पा रही हैं कि अब शिवराज सिंह चौहान इस प्रदेश के सीएम नहीं है.
ADVERTISEMENT
Former CM Shivraj Singh Chauhan: मध्यप्रदेश के नए सीएम अब मोहन यादव बनाए जा चुके हैं और शिवराज सिंह चौहान अब इतिहास हो चुके हैं. लेकिन मध्यप्रदेश की महिलाएं खासतौर पर वे महिलाएं जिनको लाड़ली बहना योजना में जोड़कर शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा आर्थिक लाभ दिया था, वे महिलाएं अभी भी बीजेपी के इस फैसले को स्वीकार नहीं कर पा रही हैं कि अब शिवराज सिंह चौहान इस प्रदेश के सीएम नहीं है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद भी महिलाओं ने शिवराज सिंह चौहान को घेरकर रोने लगी थीं तो अब विदिशा में भी ऐसा ही कुछ हुआ है.
मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के दौरे पर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान को यहां भी कई महिलाओं ने घेर लिया और उनके सीने से लिपटकर रोने लगीं. वे बार-बार यहीं कहती रहीं कि अब उनका क्या होगा. उन्होंने वोट शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर दिया था लेकिन अब किसी दूसरे को सीएम बना दिया है. ऐसे में लाड़ली बहनों का क्या होगा और कौन उनका अब ख्याल रखेगा. ये बोलते हुए महिलाएं शिवराज से लिपटकर दहाड़े मारकर रोने लगीं.
शिवराज सिंह चौहान ने काफी देर तक महिलाओं को चुप कराने की कोशिश की लेकिन माहौल इस कदर भावुक हो चुका था कि शिवराज सिंह चौहान भी अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर सके और इमोशनल होकर वे भी रोने लगे. अपने आंसू पोछते हुए शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं से बड़ी बात कह दी.
ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव का एक ही दिन में दूसरा बड़ा एक्शन, मांस की दुकानों पर भी चला दिया बुलडोजर
महिलाओं को रोते देख भावुक हुए शिवराज और कही ये बात
लाड़ली बहनों का उनके लिए ये प्रेम देखकर शिवराज सिंह चौहान भी बेहद भावुक हो गए. वे काफी देर तक अपनी भावनाओं को कंट्रोल करने की कोशिश करते रहे लेकिन फिर उनके भी आंसू निकल आए और वे भी भावुक होते हुए सभी महिलाओं से बोले कि ‘जिऊंगा तो आपके लिऐ और मरना पड़ा तो आपके लिएं मरूंगा. बहनों मैं आपका था, आपका हूं और आपका ही रहूंगा’.
ये भी पढ़ें- डॉ मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनते ही चला पहला बुलडोजर, BJP कार्यकर्ता पर किया था आरोपी ने हमला
ADVERTISEMENT