Ladli Bahna Yojna: इतने लाख बढ़ गईं MP में लाडली बहनें, 10 तारीख को इन्हें भी मिलेंगे ₹1000
Ladli Bahna Yojna: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने चुनाव से पहले एक मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए महिलाओं को लेकर एक योजना लॉन्च की, जिसका नाम रखा गया ‘लाडली बहना योजना’ इसके तहत महिलाओं को हर महीने उनके खाते में ₹1000 की राशि सरकार ने देना शुरू कर दिया. इस योजना ने सरकार के पक्ष […]
ADVERTISEMENT

Ladli Bahna Yojna: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने चुनाव से पहले एक मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए महिलाओं को लेकर एक योजना लॉन्च की, जिसका नाम रखा गया ‘लाडली बहना योजना’ इसके तहत महिलाओं को हर महीने उनके खाते में ₹1000 की राशि सरकार ने देना शुरू कर दिया. इस योजना ने सरकार के पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिया. इसका असर यह हुआ कि कांग्रेस ने अपने चुनावी वादे में पांच वादे महिलाओं को लेकर कर डाले, जिसमें ₹1500 हर महीने उनके खाते में डालना और ₹500 का गैस सिलेंडर शामिल है.
चुनाव से पहले महिला वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए दोनों ही पार्टियों लगातार कोशिश कर रही हैं. फिलहाल इस मुकाबले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ज्यादा सफल होते दिख रहे हैं. अब 10 सितंबर को सरकार उनके खाते में इस योजना की चौथी किश्त डालने जा रही है. जिसका फायदा सवा करोड़ बहनों से बढ़कर एक करोड़ 32 लाख लाडली बहनों को मिलेगा. योजना में अब 7 लाख और महिलाओं को जोड़ा गया है.
इस बार ग्वालियर से डाले जाएंगे पैसे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महीने की 10 तारीख को प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में पैसा डालते हैं. इस पैसे डालने के कार्यक्रम जरिए सीएम शिवराज प्रदेश के बड़े शहरो में कार्यक्रम आयेाजित करते हैं जिसमें बड़ा रोड शो और कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. जबलपुर, इंदौर के बाद अब सीएम शिवराज 10 तारीख को ग्वालियर से पैसे डालेगें.
यह भी पढ़ें...
1 करोड़ 32 लाख बहनों को अब मिलेंगे 1250 रुपये
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं के वोटों को अपनी तरफ खींचने के लिए लाड़ली बहना स्कीम लांच की और जंबूरी में हो रहे सम्मेलन में महिलाओं का उत्साह देखते बन रहा था. अब मध्यप्रदेश की 1 करोड़ 32 लाख लाड़ली बहनों को एक हजार के बजाय 1250 रुपये प्रतिमाह दिये जाएंगे. इसकी शुरूआत भी हो चुकी है. अक्टूबर माह से ये राशि महिलाओं के खातों में बढाकर डाली जाएगी.
ये भी पढ़ें: MP Election: चाचौड़ा सीट पर ममता मीणा ने BJP के खिलाफ खोला मोर्चा, CM शिवराज को दे दी ये चेतावनी