मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से जुड़ी रोचक जानकारी, ऐसे तथ्य जो आपको कर देंगे हैरान

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Ias manish singh, vivek porwal ias, cm mohan yadav, mp govt, Bhopal News in Hindi, Latest Bhopal News in Hindi, Bhopal Hindi Samachar, MP News, Madhya Pradesh, Mohan Yadav, Madhya Pradesh, MP, MP News, Mohan Yadav Madhya Pradesh CM, MP Public Relations
Ias manish singh, vivek porwal ias, cm mohan yadav, mp govt, Bhopal News in Hindi, Latest Bhopal News in Hindi, Bhopal Hindi Samachar, MP News, Madhya Pradesh, Mohan Yadav, Madhya Pradesh, MP, MP News, Mohan Yadav Madhya Pradesh CM, MP Public Relations
social share
google news

CM Mohan Yadav: मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के बनते ही उनको लेकर कई तरह के रोचक तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं. मोहन यादव ने एबीवीपी से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. एक नई जानकारी उनको लेकर सामने आई जो चौंकाने वाली है. मोहन यादव आखिरकार कितने अमीर हैं, इसका भी खुलासा हो गया है. मोहन यादव के पास करोड़ों की संपत्ति है.

मोहन यादव के पास 2013 में इनके पास 16.6 करोड़ रुपए की संपत्ति थी. 2018 में इनके पास 32 करोड़ रुपए की संपत्ति हो गई और 2023 में इनकी संपत्ति बढ़कर 42 करोड़ रुपए तक हो गई. इस डाटा के अनुसार मोहन यादव की संपत्ति की वैल्यू बहुत तेजी से बढ़ी है.

आपको बता दें कि मोहन यादव तीन बार से विधानसभ चुनाव लड़ रहे हैं और जीत रहे हैं. उनकी जीत का अंतर उज्जैन दक्षिण सीट पर हमेंशा ही सम्मानजनक रहा है. 2013 में मोहन यादव उज्जैन दक्षिण सीट पर 9652 वोटों से जीते थे, इसके बाद 2018 में 18960 वोटों से जीते और वर्तमान में 2023 में 12941 वोटों के अंतर से जीते हैं.

बाबूलाल गौर के बाद दूसरे यादव मुख्यमंत्री

मध्यप्रदेश में मोहन यादव दूसरे यादव मुख्यमंत्री बने हैं. उनसे पहले 2003-04 में उमा भारती के इस्तीफा देने के बाद बाबूलाल गौर को मुख्यमंत्री बनाया गया था. वे यादव जाति से थे. ओबीसी समुदाय को मध्यप्रदेश में हमेंशा ही बीजेपी ने तव्वजो दी है. लेकिन ओबीसी में भी यादव समुदाय को बीजेपी ने दूसरी बार मौका दिया है और मोहन यादव के रूप में मध्यप्रदेश को नया मुख्यमंत्री दिया है.

ADVERTISEMENT

आरएसएस बैकग्राउंड का मिला लाभ

मोहन यादव आरएसएस बैकग्राउंड से आते हैं. पुराने संघी हैं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में लंबा समय बिता चुके हैं. ऐसे में मोहन यादव को लेकर राजनीतिक गलियारों में अधिक चर्चा नहीं थी और जिस तरह से बीजेपी आलाकमान इन दिनों निर्णय लेता है, ठीक वैसे ही उन्होंने इस बार भी निर्णय लिया और ऐसा चेहरा मध्यप्रदेश को दिया, जिसकी न तो कोई चर्चा थी और न ही ज्यादा लोग उनको जानते हैं. एक बार फिर से बीजेपी आलाकमान ने अपने निर्णय से सभी को चौंका दिया.

ये भी पढ़ेंVIDEO: दोनों हाथ से तलवार चलाने में माहिर हैं मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT