MP Weather: मध्य प्रदेश में ठंड का असर तेज, 4 जनवरी को भी कई जिलों में अति घना कोहरा, पचमढ़ी सबसे ठंडा
मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, कई जिलों में तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है. 4 जनवरी को बारिश की संभावना नहीं है लेकिन सुबह-शाम अति घना कोहरा और शीतल दिन जैसी स्थिति बनी रहेगी.

MP Weather 4 January: मध्य प्रदेश में नए साल की शुरुआत के साथ ही ठंड ने अपना पूरा असर दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान सामान्य से नीचे चला गया है, वहीं सुबह और देर रात घना से अति घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 4 जनवरी 2026 को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन ठंड और कोहरे से राहत के आसार नहीं हैं .
प्रदेश में बारिश नहीं
मौसम विभाग के अनुसार 4 जनवरी को मध्य प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. पश्चिमी विक्षोभ और सब-ट्रॉपिकल वेस्टर्ली जेट स्ट्रीम के असर से उत्तर-पश्चिम भारत में ठंडी हवाएं सक्रिय हैं जिसका सीधा असर मध्य प्रदेश के तापमान पर पड़ रहा है. दिन के समय धूप निकल सकती है, लेकिन सुबह और रात में ठंड ज्यादा महसूस होगी.
इन जिलों में कोहरे का सबसे ज्यादा
4 जनवरी की सुबह ग्वालियर, भिंड, दतिया, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में अति घना कोहरा और शीतल दिन की स्थिति बनने की चेतावनी दी गई है. वहीं मुरैना और श्योपुर में घना कोहरा छा सकता है. शिवपुरी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना और छतरपुर जैसे जिलों में भी घने कोहरे की संभावना है. भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, जबलपुर, कटनी, सागर और दमोह में मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है
यह भी पढ़ें...
इन जिलों में सबसे ज्यादा ठंड
पिछले 24 घंटों में प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा शिवपुरी में 6.0 डिग्री, दतिया में 6.6 डिग्री और ग्वालियर में 7.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. शहडोल के कल्याणपुर क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक है लेकिन ठंड बनी हुई है.
दिन का तापमान पहुंचा नीचे
अधिकतम तापमान की बात करें तो मुरैना में दिन का तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा. दतिया में 16.8 डिग्री, आगर में 16.9 डिग्री और छतरपुर के नौगांव, गुना व सतना के चित्रकूट क्षेत्र में करीब 17 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. शिवपुरी में अधिकतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस रहा जिससे दिन में भी ठंड का असर साफ दिखा.
प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान नर्मदापुरम में 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद खरगोन में 28.6 डिग्री, खंडवा में 28.1 डिग्री और सिवनी में 27.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. बड़वानी के तालुन क्षेत्र में अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
भोपाल का हाल
राजधानी भोपाल में 4 जनवरी को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. सुबह हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा. अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. हवा की रफ्तार 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है.
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: बॉयफ्रेंड ने महबूबा के पति का सांस थमने तक गला दबाया, बीवी ने नाटक कर हादसा दिखाया, ऐसे पलटी कहानी










