Fact Check: क्या कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों को बांटे गिफ्ट? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सच
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को कैलाश विजयवर्गीय से जोड़कर पत्रकारों को गिफ्ट बांटने का दावा किया जा रहा था, लेकिन फैक्ट चेक में यह गलत निकला। वीडियो भोपाल में मंत्री चैतन्य कश्यप की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद हुई धक्का-मुक्की का है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब शेयर हो रहा है, जिसमें लोग किसी कार्यक्रम में गिफ्ट लेने के लिए एक-दूसरे को धक्का देते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के दफ्तर का है जहां उन्होंने पत्रकारों को गिफ्ट बांटकर हालिया विवाद के बाद “डैमेज कंट्रोल” करने की कोशिश की, लेकिन पड़ताल में यह कहानी पूरी तरह झूठी निकली.
दरअसल, फैक्ट चेक में सामने आया कि यह वीडियो भोपाल का है और 30 दिसंबर को रिकॉर्ड किया गया था. इसका कैलाश विजयवर्गीय से कोई लेना-देना नहीं है. यह दृश्य मंत्री चैतन्य कश्यप की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का है, जो भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित की गई थी. इस कार्यक्रम में चैतन्य कश्यप ने अपने विभाग की दो साल की उपलब्धियां मीडिया के सामने रखीं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद का है वीडियो
वीडियो में जो धक्का-मुक्की नजर आ रही है, वह प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद हुई. वहां मौजूद कुछ लोग, जिनमें ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर और यूट्यूबर्स बताए गए हैं एक बैग लेने के लिए आपस में भिड़ गए थे. इसी अफरातफरी का वीडियो अब गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है. खास बात यह भी है कि उस भीड़ में किसी बड़े अखबार या नामी टीवी चैनल का प्रतिनिधि नहीं दिखता.
यह भी पढ़ें...
दावा निकला फर्जी
इस फर्जी दावे की जड़ हाल ही में इंदौर में हुआ वह विवाद है, जब दूषित पानी के मुद्दे पर सवाल पूछने पर कैलाश विजयवर्गीय एक पत्रकार पर भड़क गए थे. उन्होंने सवालों को “फोकट” और “घंटा” कह दिया था, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई. उसी घटना को जोड़कर भोपाल के इस पुराने वीडियो को गलत तरीके से विजयवर्गीय से जोड़ दिया गया.
यानी, जो वीडियो सोशल मीडिया पर “पत्रकारों को गिफ्ट बांटने” के नाम पर शेयर हो रहा है, उसका कैलाश विजयवर्गीय या किसी तरह के डैमेज कंट्रोल से कोई संबंध नहीं है. यह एक अलग कार्यक्रम का दृश्य है, जिसे भ्रामक तरीके से पेश किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: बॉयफ्रेंड ने महबूबा के पति का सांस थमने तक गला दबाया, बीवी ने नाटक कर हादसा दिखाया, ऐसे पलटी कहानी










