शिवराज के मंत्री ‘शाह’ ने PM की कुर्सी पर कर दिया ये बड़ा दावा! इस बयान से बीजेपी भी हैरान
MP Election 2023: एमपी के वन मंत्री विजय शाह अपने अलग अंदाज़ के लिए अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. वे 8वीं बार विधायक बने हैं, जिसके बाद उन्होंने पीएम पद को लेकर दावा ठोक दिया है.
ADVERTISEMENT

MP Election 2023: एमपी के वन मंत्री विजय शाह अपने अलग अंदाज़ के लिए अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. वे 9वीं बार विधायक बने हैं, जिसके बाद उन्होंने पीएम पद को लेकर दावा ठोक दिया है. विजय शाह (Vijay Shah) ने जीत के बाद कहा कि उनकी नजर अब पीएम की कुर्सी पर है. जीत के बाद मंत्री विजय शाह किन्नरों के साथ ढोलक बजाते हुए नजर आए.
पूरे प्रदेश में कांग्रेस की बैंड बजाई है
मंत्री विजय शाह के घर जब उन्हें जीत की बधाई देने किन्नरों का एक समूह पहुंचा तो उन्होंने पूरे सम्मान के साथ उन्हें अपने घर में बुलाया. उनका सत्कार किया और फिर खुद ढ़ोल बजाने लगे. इधर मंत्री जी को ढ़ोल बजाता देख किन्नर भी जमकर नाचे. मंत्री विजय शाह का कहना है कि उन्हें कोई ढ़ोल बजाने का शौक नहीं, लेकिन कोई उनकी ख़ुशी में शामिल होने आया तो उसे सम्मान देना उनका फ़र्ज़ है. किन्नर भी समाज का हिस्सा हैं उन्हें भी बराबरी का सम्मान मिलना ही चाहिए. विजय शाह ने तंज कसते हुए कहा कि हमने अभी पूरे प्रदेश में कांग्रेस की बैंड बजाई है, यहां तो सिर्फ ढोलक ही बजाया.
ये भी पढ़ें: कब खुद का मुंह काला करेंगे कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया? बता दी तारीख और जगह
शाह का गढ़ बना हरसूद
खंडवा जिले का हरसूद विजय शाह (Vijay Shah) का गढ़ कहा जाता है. यहां से लगातार 8वीं बार विधायक बनने का रेकॉर्ड बनाने वाले आदिवासी नेता विजय शाह के बयान ने चौंका दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी नजर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर है. वहीं जीत का मंत्र बताते हुए विजय शाह ने कहा कि मंत्री बनने के बाद भी उनके पैर जमीन पर हैं. वे अपने मतदाताओं से सतत संपर्क में रहते हैं. पारिवारिक रिश्ते रखते हैं. वहीं बीजेपी के सीएम उम्मीदवार के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का चयन पार्टी हाईकमान करेगी.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: पापा विधायक बन गए हमारे! अब पैरों पर चल पाओगे तुम? BJP नेता प्रीतम लोधी के बेटे का ऑडियो वायरल