मंत्री जी का जुदा अंदाज, अस्पताल की गंदी टॉयलेट करने लगे साफ, Video हो गया वायरल
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर हमेशा ही अपने काम की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी लोग उन्हें नाली में कभी बिना चप्पल की ऊबड़-खाबड़ सड़क पर पैदल चलते दिखाई देते हैं.
ADVERTISEMENT

MP NEWS; मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर हमेशा ही अपने काम की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी लोग उन्हें नाली में कभी बिना चप्पल की ऊबड़-खाबड़ सड़क पर पैदल चलते दिखाई देते हैं. ठीक उसी प्रकार इस बार भी प्रद्युम्न सिंह तोमर चर्चाओं में आ गए हैं. आज वे ग्वालियर के अस्पताल में टॉयलेट साफ करते नजर आए. जिसके बाद उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की है.
इस बारे में जब सवाल किया गया कि आखिर इस तरह साफ-सफाई क्यों कर रहे हैं? तो मंत्री तोमर ने कहा कि जाने अनजाने में हमसे कई गलतियां हो जाती हैं और हर की कोई ना कोई सजा होती है. इस जन्म के साथ-साथ अगला जन्म ठीक हो सके, इसके लिए इस तरह के कार्य करना जरूरी है.
दरअसल, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अक्सर अपने साफ सफाई वाले अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कभी वे नाले में कूद कर सफाई करने लगते हैं, कभी सार्वजनिक शौचालय को अपने हाथों से साफ करने लगते हैं.
देखें वायरल VIDEO
Loading the player...
अस्पताल का टॉयलेट साफ करने पहुंच गए मंत्री
सोमवार को भी ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर सिविल अस्पताल हजीरा में पहुंच गए. यहां ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अपने हाथों में झाड़ू थाम कर पहले अस्पताल परिसर में जमकर झाड़ू लगाई और साफ सफाई की. इसके बाद अस्पताल के टॉयलेट का नंबर आ गया. ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अपने हाथों से अस्पताल के टॉयलेट को भी घिस-घिसकर चमका दिया.
यह भी पढ़ें...
एमपी के कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि वह अपने ग्वालियर प्रवास के दौरान प्रतिदिन कम से कम 10 मिनट किसी न किसी स्थान पर साफ सफाई जरूर करेंगे. ग्वालियर सीट से बीजेपी प्रत्याशी का यह अंदाज तो सबके लिए पुराना हो चुका है. लेकिन अगला जन्म ठीक करने के लिए टॉयलेट साफ करने का यह तरीका सभी हैरान कर देने वाला है.
ये भी पढ़ें: MP Politics: नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो किसने किया लीक? जीतू पटवारी ने कर दिया खुलासा!