Gwalior Crime: ग्वालियर में 'ब्लाउज' के बहाने फ्लैट में घुसी युवती, 8 महीने की गर्भवती पर चाकू से हमला किया फिर...
Gwalior Crime: ग्वालियर के गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक युवती ने ब्लाउज सिलवाने के बहाने 8 महीने की गर्भवती महिला के फ्लैट में घुसकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. वीरता दिखाते हुए पीड़िता ने खुद को बालकनी में सुरक्षित किया जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है. यहां यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' में एक युवती ने पड़ोस में रहने वाली 8 महीने की गर्भवती महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी युवती ने घर में घुसने के लिए 'ब्लाउज सिलवाने' का बहाना बनाया और फिर जो किया, उसे सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे.
शातिराना अंदाज में फ्लैट में एंट्री
घटना के वक्त पीड़िता अपने फ्लैट में अकेली थी और उसका पति दतिया गया हुआ था. आरोपी युवती अपना मुंह बांधकर आई थी. उसने पीड़िता को झांसा देने के लिए पड़ोस की एक परिचित महिला का नाम लिया और कहा कि उसे ब्लाउज सिलवाना है. जब पीड़िता ने उससे चेहरा दिखाने को कहा, तो उसने मनगढ़ंत कहानी सुनाई कि उसके पति ने उस पर तेजाब फेंक दिया है, जिससे उसका चेहरा जल गया है.
गर्भवती महिला पर चाकू से हमला और लूट की कोशिश
करीब आधे-पौने घंटे तक बातों में उलझाने के बाद, आरोपी ने अचानक हॉल का दरवाजा बंद कर दिया और चाकू निकाल लिया. उसने गर्भवती महिला के हाथ और अंगूठे पर वार किया और उसे दबाने की कोशिश की. इस दौरान पीड़िता के कपड़े तक फट गए. आरोपी ने घर का लॉकर तोड़कर जेवरात निकालने की कोशिश भी की.
यह भी पढ़ें...
पीड़िता का साहस और गिरफ्तारी
8 महीने की गर्भवती होने के बावजूद पीड़िता ने हिम्मत नहीं हारी. वह किसी तरह खुद को बचाते हुए बालकनी में पहुंची और शोर मचाया. शोर सुनकर आसपास के लोग और अपार्टमेंट के सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे. लोगों को आता देख आरोपी महिला खुद को बाथरूम में बंद कर लिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़ा और आरोपी युवती को हिरासत में लिया.
सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल
हैरानी की बात यह है कि आरोपी महिला उसी मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट में रहती है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है. हालांकि, इस घटना ने पॉश कॉलोनियों और मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट्स की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: MP के किसानों की मौज! अब हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये, जानें क्या है सरकार की ये खास स्कीम










