सुमित्रा ने फिजिकल रिलेशन बनाने से मना किया तो पति माधव ने ले ली जान, फिर 7 साल वाली कहानी पता चली
इंदौर में महिला की मौत को बीमारी बताने वाला पति ही निकला कातिल. एरोड्रम थाना पुलिस की पूछताछ में हत्या का चौंकाने वाला खुलासा. पति ने जो वजह बताई वो और हैरान करने वाली थी.

इंदौर में एक महिला की हत्या के बाद हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि महिला का पति ही है. जब माधव से कड़ी पूछताछ हुई तो उसने हत्या की पूरी कहानी बता दी. इससे पहले तक वो पत्नी की मौत की वजह बीमारी को बताता रहा. इस झूठी कहानी का पर्दाफाश होने के बाद माधव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
इंदौर के एरोड्रम थाना इलाके की सुमित्रा चौहान को बेहोशी की हालत में लेकर पति माधव अस्पताल पहुंचा. वहां डॉक्टरों ने सुमित्रा को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी. एरोड्रम थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और माधव से पत्नी की मौत को लेकर पूछने लगी. माधव बार-बार अपना बयान बदल रहा था. वो घबराया हुआ था. कभी कहता कि पत्नी को बीमारी थी. बीमारी पूछने पर वो कई तरह की बातें करने लगता था. पुलिस का शक गहराने लगा. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो माधव ने सब बता दिया.
क्या है पूरा मामला
जब माधव ने अस्पताल में पत्नी को ले जाकर कहा कि वो बीमारी के कारण बेहोश हो गई तो उन्हें ये बात संदिग्ध लगी. बस यहीं माधव फंस गया. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पत्नी सुमित्रा पिछले 7 सालों से उसके साथ फिजिकल रिलेशन नहीं बना रही थी. इसे लेकर आए दिन माधव और सुमित्रा में विवाद होता था. बीती रात फिर माधव पत्नी के साथ फिजिकल रिलेशन बनाना चाहता था. पत्नी ने मना किया तो वो बिफर गया. विवाद इतना बढ़ा कि मामला हाथापाई तक आ गया.
यह भी पढ़ें...
गुस्से में माधव ने सुमित्रा का गला दबा दिया. उसने देखा कि आब वो कोई रिस्पॉन्स नहीं दे रही है. वो घबरा गया. आनन-फानन में अस्पताल लेकर भागा. वहां डॉक्टरों ने तब सुमित्रा को मृत घोषित कर दिया. पुलिस माधव से इस हत्याकांड को लेकर और पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें:










