Indore Accident: पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी की मौत से 6 सेकेंड पहले का वीडियो आया सामने

Indore Road Accident News: इंदौर बाईपास पर हुए भीषण हादसे में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन समेत 3 की मौत हो गई. अब हादसे से 6 सेकेंड पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

NewsTak
हादसे से ठीक पहले का सीसीटीवी आया सामने.
social share
google news

Indore Road Accident update: मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन समेत तीन युवाओं की मौत हो गई. अब इस हादसे से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो कार की रफ्तार और टक्कर की भयावहता को बयां कर रहा है. 

हादसे में तीन की मौत, एक गंभीर

इस हादसे में प्रेरणा बच्चन के साथ कांग्रेस प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल और उनके साथी मानस संधू की भी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कार में सवार एक अन्य युवती अनुष्का राठी गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

130 की रफ्तार और धमाके जैसी आवाज

वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि लग्जरी कार करीब 120 से 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजर रही थी. एक अन्य सीसीटीवी में हादसे की तस्वीर तो नहीं आई, लेकिन डंपर से कार टकराने की इतनी तेज आवाज सुनाई दी जैसे कोई धमाका हुआ हो. जांच में पता चला है कि ड्राइवर ने टक्कर से महज 6 सेकंड पहले ब्रेक लगाने की कोशिश की थी, लेकिन रफ्तार इतनी तेज थी कि कार घिसटते हुए सीधे खड़े डंपर में जा घुसी.

यह भी पढ़ें...

शराब के नशे में थे कार सवार?

पुलिस की शुरुआती जांच में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार सवार शराब के नशे में थे. पुलिस को कार के अंदर से शराब की बोतलें भी मिली हैं. दरअसल, 8 जनवरी को प्रखर कासलीवाल का जन्मदिन था, जिसकी पार्टी मनाने के लिए ये सभी दोस्त एक फार्म हाउस गए थे. वहां से लौटते समय तेजाजी नगर बाईपास के पास यह हादसा हो गया.

पिछली सीट से बोनट पर जा गिरीं प्रेरणा

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के पीछे की सीट पर बैठीं प्रेरणा बच्चन उछलकर सीधे कार के बोनट पर जा गिरीं. उनका सिर सीधे डंपर से टकराया, जिससे उनकी तत्काल मौत हो गई. प्रेरणा मुंबई से एमबीए करने के बाद इंदौर में एमपीपीएससी की तैयारी कर रही थीं. 

पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम कासेसल में किया गया, जहां हजारों की संख्या में लोग और कांग्रेस के दिग्गज नेता उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे. 

CCTV

Gwalior Crime: ग्वालियर में 'ब्लाउज' के बहाने फ्लैट में घुसी युवती, 8 महीने की गर्भवती पर चाकू से हमला किया फिर...


Bhopal: सब-इंस्पेक्टर बनते ही पत्नी ने मांगा तलाक, पति के 'धोती-कुर्ता' पहनने और चोटी रखने से आती थी शर्म!
 

    follow on google news