पारा लुढ़का! ग्वालियर, रीवा, मुरैना में 10 डिग्री से नीचे जाएगा तापमान, 27 नवंबर को मध्यप्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम

MP weather: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 27 नवंबर को मौसम शुष्क रहेगा और बारिश नहीं होगी. पूर्वी मध्यप्रदेश में तापमान 2-3 डिग्री तक और गिर सकता है.

MP weather
MP weather
social share
google news

MP weather: मध्यप्रदेश में सर्दी की दस्तक महसूस होने लगी है. बीते कुछ दिनों से चल रही ठंडी हवाओं के चलते प्रदेश में सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विज्ञान विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में फिलहाल बारिश का कोई संकेत नहीं है लेकिन न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है. पूर्वी मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों में ठंड और तेज होने की संभावना जताई गई है.

पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम

पिछले 24 घंटों में पूरे राज्य में मौसम पूरी तरह शुष्क रहा. अधिकतम तापमान में कई जगह हल्की गिरावट दर्ज हुई, जबकि कुछ संभागों में रात का पारा सामान्य से नीचे चला गया.उज्जैन संभाग में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री तक कम रहा. रीवा में न्यूनतम तापमान लगभग 2 डिग्री कम दर्ज हुआ, वहीं नर्मदापुरम में रात का तापमान औसत से ऊपर दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान नौगांव (छतरपुर) में 7.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि कन्नौद (देवास) में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक पहुंच गया.

27 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को पूरे मध्यप्रदेश में मौसम पूरी तरह साफ और शुष्क रहेगा. हवा की गति 10-12 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास रह सकती है. पूर्वी हिस्सों में रात का तापमान 2-3 डिग्री और गिर सकता है. भोपाल में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. राज्य में किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें...

जिलों में संभावित तापमान

27 नवंबर को जिन जिलों में सबसे ज्यादा ठंड महसूस होगी, उनमें नौगांव (छतरपुर) प्रमुख है, जहां न्यूनतम तापमान करीब 8 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. मुरैना, रीवा और ग्वालियर में पारा 9 डिग्री तक गिर सकता है. चित्रकूट (सतना) में तापमान लगभग 9.6 डिग्री रहने का अनुमान है.

वहीं, गर्म क्षेत्रों में कन्नौद (देवास) में तापमान करीब 19 डिग्री, भैरुंडा (सीहोर) में 18.8 डिग्री, तालुन (बड़वानी) में 18.5 डिग्री और नर्मदापुरम में 18.4 डिग्री के आस-पास रह सकता है.

अधिकतम तापमान के मामले में अमरकंटक 24 डिग्री, मलाजखंड 25 डिग्री और मंदसौर 25.1 डिग्री के आसपास रहेगा. जबकि खंडवा, खरगोन और बड़वानी जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 31 डिग्री से ऊपर रह सकता है.

किस सिस्टम का असर दिख रहा है?

मौसम विभाग का कहना है कि मध्यप्रदेश में कोई बड़ा सिस्टम सक्रिय नहीं है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र जरूर बन रहा है, लेकिन इसका असर राज्य पर नहीं पड़ेगा. कुल मिलाकर, 27 नवंबर को मध्यप्रदेश में मौसम शांत, साफ और शुष्क रहेगा, लेकिन रात और सुबह की ठिठुरन लोगों को परेशान कर सकती है.

MP Weather Update: सर्दी की दस्तक के बीच 26 नवंबर को मध्य प्रदेश में रहेगा सुहाना मौसम, जानें अपने इलाके का हाल

    follow on google news