MP Crime News: बीजेपी नेता ने चलती कार से चलाईं धड़ाधड़ गोलियां और युवक को उतारा मौत के घाट
MP Crime News: मध्य प्रदेश में दलितों के उत्पीड़न के मामले समय-समय पर सामने आते रहे हैं. ताजा मामला सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र से सामने आया है.
ADVERTISEMENT

MP Crime News: मध्य प्रदेश में दलितों के उत्पीड़न के मामले समय-समय पर सामने आते रहे हैं. ताजा मामला सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक बकरे को टक्कर मारकर भाग रहे दलित बाइक सवार को न रुकना भारी पड़ गया. यहां भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने चलती कार से भाग रहे बाइक सवार युवक को मारी गोली मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
किस बात पर चलाई बीजेपी नेता ने गोली?
जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र में बाइक सवार दलित युवक लाले बसोर अपने एक रिश्तेदार के साथ अपने ससुराल जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार ने एक बकरे को टक्कर मार दी. मौके नजाकत देख पिटाई के डर से युवक बाइक लेकर भाग रहा था. इसी दौरान उसके पीछे बैठा व्यक्ति गिर गया गया था.
भागने के दौरान चितरंगी भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय अपनी कार से पीछा करने लगा. बाइक सवार नहीं रुकने पर आरोपी ने 32 बोर पिस्टल निकाल कर गोली मार दी. तब भी बाइक सवार भागता द़ो किलोमीटर दूर अचेत होकर गिरा और उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें...
इसी साल मिला था आरोपी को पिस्टल लाइसेंस
आरोपी अभिषेक पाण्डेय प्रदेश पंचायत ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह का करीबी बताया जाता है. इसके साथ ही आरोपी लगातार भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय बना रहता है. यही करण है कि प्रदेश के तमाम दिग्गज नेताओं समेत प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा राज्यमंत्री राधा सिंह विधायक रीति पाठक सहित कई नेताओं के साथ तस्वीर समाने आई हैं.
जीतू ने सरकार पर उठाए सवाल
इस पूरे मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा "मध्यप्रदेश दलित अत्याचारों की राजधानी हो चुकी है. सागर में 3 सगे भाई-बहनों की हत्या, छतरपुर में 1 दलित परिवार की सामूहिक पिटाई का वीडियो सामने आया, बैतूल में दलित अत्याचार के 2 प्रकरण सामने आए, अलीराजपुर में 5 आदिवासियों ने एकसाथ आत्महत्या के बाद अब बीजेपी के मंडल अध्यक्ष ने आदिवासी की हत्या कर दी है और सरकार द्वारा उसे बचाया जा रहा है. यह तमाम घटनाएं प्रदेश सरकार की विफलताओं की कारक है"