BJP ने दूसरी लिस्ट के 15 घंटे बाद जारी की एक और लिस्ट, मोनिका बट्टी के नाम ने सभी को चौंकाया
MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब तक कुल 230 सीटों में से 78 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. बीजेपी ने आज फिर सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा की है. छिंदवाड़ा जिले अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. सबसे […]
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब तक कुल 230 सीटों में से 78 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. बीजेपी ने आज फिर सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा की है. छिंदवाड़ा जिले अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि बीजेपी इस लिस्ट में सिंगल नाम जारी किया है. बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी करने के करीब 15 घंटे बाद एक उम्मीदवार का नाम घोषित किया है. इसमें एक नाम महिला आदिवासी नेता मोनिका बट्टी का है, जिसने सभी को चौंका दिया है.
जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी ने छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा से अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष,आदिवासी नेता और पूर्व विधायक मनमोहन शाह की बेटी मोनिका बट्टी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. 19 सितंबर को मोनिका बट्टी ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था, तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा आदिवासी महिला नेता मोनिका को टिकट दे सकती है. मोनिका को अमरवाड़ा से प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने कमलनाथ के गढ़ में बड़ा दांव खेला है. इस क्षेत्र में गोंडवाना पार्टी का खासा दबदबा है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 39 नामों का ऐलान, 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को भी टिकट, जानें
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: MP: पवन खेड़ा का पीएम मोदी पर तंज, बोले- क्यों अपने ही मुख्यमंत्री को साबित कर रहे नकारा?
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने कल ही 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी. इससे पहले भी पार्टी 39 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इसके बाद सिर्फ एक सीट के लिए मोनिका के नाम का ऐलान चौंकाने वाला रहा है.
दूसरी लिस्ट में 39 नामों का ऐलान
बता दें कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस बार भी 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की खास बात ये है कि इसमें 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को भी टिकट देकर मैदान में उतारा गया है. लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं. इसमें नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं. इससे पहले बीजेपी ने पहली लिस्ट में भी 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: MP: क्या बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट से खुश नहीं हैं CM शिवराज? 13 घंटे बाद दी बधाई!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT