निशा बांगरे ने अपनी ही पार्टी कांग्रेस के चुनाव में 150 सीट जीतने के दावे को क्यों बताया चमत्कार? जानें
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रदेश के दोनों ही प्रमुख दल पूरी तागत झोंक रहे हैं. आए दिन प्रदेश भर के कई शहरों में रैलियां और आमसभा का आयेाजन किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रदेश के दोनों ही प्रमुख दल पूरी तागत झोंक रहे हैं. आए दिन प्रदेश भर के कई शहरों में रैलियां और आमसभा का आयेाजन किया जा रहा है. पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे भी अब कांग्रेस के प्रचार-प्रसार में नजर आने लगी हैं. प्रदेश महामंत्री बनाए जाने के बाद निशा ग्वालियर पहुंची और यहां उन्होंने कांग्रेस की जीत और सीटों के आंकड़ो को लेकर बड़ा दावा किया है.
निशा बांगरे ने एमपी तक से खास बातचीत के दौरान कहा “प्रदेश की जनता अब बदलाव के मूड में नजर आ रही है, ये बदलाव आप साफ तौर पर जमीन पर देख सकते हैं. शिवराज मामा की अब अत्याचारी और अन्यायी सरकार का जाने का समय आ चुका है. पहली बात तो ये की सरकार ही धोखे पर बनी है, जिसको अब जनता खत्म करने का मूड बना चुकी है. निशा ने कहा “जनता इस बार चमत्कार करेगी और प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. आंकड़ा कुछ भी हो सकता है, ऐसा कि प्रदेश की जनता ने शायद कभी नहीं देखा हो. क्योंकि जनता हर हालत में प्रदेश से धोखे की सरकार हटाना चाहती है.
भाजपा शासन के दौरान अधिकारियों पर दबाव-निशा
मुझे नौकरी से त्यागपत्र क्यों देना पड़ा सब यही सोच रहे हैं ? सच तो ये है कि इस सरकार ने मुझे अपने घर में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना कार्यक्रम में जाने की अनुमति नहीं दी, उसी दिन मैंने अपना त्यागपत्र दे दिया. ऐसी नौकरी किस काम की जिसमें मैं अपने संवैधानिक अधिकार ही प्राप्त न कर सकूं. उस समय मैने ये सोचा कि जब मेरी ये हालत है, तो उस कुर्सी पर बैठकर मैं दूसरों को कैसे उनका अधिकार दिला सकूंगी, भाजपा शासन के दौरान अधिकारियों पर बहुत दबाव है. प्रशासन के अंदर आज बहुत सुधार की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: 7 बार से विधायक गोविंद सिंह का क्या यह आखिरी चुनाव है या सिंपैथी वोट के लिए अपना रहे हैं ये हथकंडा?