MP: चुनाव नतीजों से पहले क्यों इतने आश्वस्त नजर आ रहे हैं कमलनाथ? बताया कैसे बनेगी कांग्रेस की सरकार!

एमपी तक

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल जारी होने के बाद बवाल मचा हुआ है. ज्यादातर एग्जिट पोल मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने का अनुमान लगा रहे हैं. इस बीच कमलनाथ चुनाव नतीजे का इंतजार करने की बात कहते हुए बेहद अस्वस्थ नजर आ रहे हैं

ADVERTISEMENT

Exit Poll result, Exit Poll result live updates, Exit Poll result live,Exit Poll live updates, Exit Poll live,Exit Poll result today, Exit Polls,Exit Poll today,Exit Poll time, madhya pradesh exit poll, madhya pradesh exit poll 2023, Exit poll result mp,
Exit Poll result, Exit Poll result live updates, Exit Poll result live,Exit Poll live updates, Exit Poll live,Exit Poll result today, Exit Polls,Exit Poll today,Exit Poll time, madhya pradesh exit poll, madhya pradesh exit poll 2023, Exit poll result mp,
social share
google news

Madhya Pradesh Assembly Election Exit Poll 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल जारी होने के बाद बवाल मचा हुआ है. ज्यादातर एग्जिट पोल मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने का अनुमान लगा रहे हैं. इस बीच कमलनाथ चुनाव नतीजे का इंतजार करने की बात कहते हुए बेहद आश्वस्त नजर आ रहे हैं उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से यह तक कह दिया है कि 3 तारीख के चुनावी नतीजे आने दीजिए, कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी. आखिर एग्जिट पोल में बिछड़ने के बाद भी कमलनाथ इतने आश्वस्त क्यों हैं, आगे आपको इस खबर में बताते हैं…

दरअसल कल शाम जारी हुए शुरूआती एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही थी, लेकिन 2 सर्वे ने कांग्रेस की नींद उड़ा कर रख दी है, जिनमें मध्य प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता नजर आ रहा है. बाबजूद इसके अभी भी कांग्रेस को मध्य प्रदेश में बहुमत का आंकड़ा मिलने की उम्मीद है. हम आपको बताएंगे किस आधार पर और कैसे मध्य प्रदेश में कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा टच करेगी.

कांग्रेस छू पाएंगी बहुमत का आंकड़ा?

मध्य प्रदेश और उसकी राजनीति अन्य प्रदेशों से जुदा है, यहां परिणाम हमेशा ही चौंकाने वाले रहे हैं, फिर चाहे लोकसभा चुनाव हो या फिर विधानसभा चुनाव हर बार प्रदेश की जनता ने सभी राजनीतिक दलों को चौंकाया है.

ऐसे 3 सर्वे हैं जो अगर थोड़े भी सटीक बैठते हैं तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा बड़ी ही आसानी से छू जाएगी. इनमें सबसे पहले abp- C वोटर का एग्जिट पोल कांग्रेस को थोड़ा आत्म विश्वास दे रहा है. इस पोल के अनुसर कांग्रेस को 113-137 सीट और अन्य को 8 सीट तक मिल सकती हैं, इसके अलावा बीजेपी की बात करें तो 88 से 112 तक सिमट सकती है.

यह भी पढ़ें...

तो वहीं Times Now-ETG का एग्जिट पोल जो कांग्रेस के पक्ष में आया है उसके अनुसार मध्य प्रदेश में बीजेपी 105-117 तो वहीं कांग्रेस 109 से 125 सीट निकाल सकती है. तो वहीं अन्य के खाते में भी 5 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं.

इसके अलावा TV9-Polstrat का एग्जिट पोल भी कांग्रेस पाले में खुशी ला सकता है. इस एग्जिट पोल के अनुसार मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. परिणाम किसी के भी पक्ष में जा सकता है. इसके अनुसार बीजेपी को 106-116 तो वहीं कांग्रेस को 111-121 इसके अलावा 00-06 सीट मिल सकती है.

इन 3 एग्जिट पोलों के परिणाम थोड़े बहुत भी ऊपर नीचे होते हैं तो कांग्रेस बड़ी ही आसानी के साथ मध्य प्रदेश में सरकार बना लेगी. तो वहीं कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं से सब्र रखने का निवेदन कर रही है.

दिग्विजय का बयान

सामने आए एग्जिट पोलों के बाद भाजपा और कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई है. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने एक बयान में कहा है कि एग्जिट पोल के नतीजे इतने डायवर्स है कि उसमें कुछ कह नहीं सकते, लेकिन मैं इतना कह सकता हूं. इस चुनाव में मध्य प्रदेश के अंदर 130 सीटों से ज्यादा कांग्रेस पार्टी को सीटे मिलेगी. स्पष्ट बहुमत मिलेगा.

कमलनाथ की अपील

एग्जिट पोल सामने आने के बाद कमलनाथ ने ट्वीटर पर लिखा है कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को मैं उनका बल याद दिलाना चाहता हूं. आप लोग कांग्रेस की शक्ति हैं और आपकी मेहनत और समर्पण से ही जनता ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जमकर वोट डाला है. 3 दिसंबर को जब मतगणना शुरू होगी तो कांग्रेस की सरकार पर जनता की मोहर लग जाएगी.

ये भी पढ़ें: MP Election Exit Poll Results 2023: एग्जिट पोल के नतीजों ने पलट दिया फलौदी सट्टा बाजार, ये पार्टी बनाएगी सरकार

    follow on google news
    follow on whatsapp