MP: देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 14 IAS अधिकारियों के तबादले; सुदाम खांडे बने जनसंपर्क आयुक्त, देखें पूरी लिस्ट

एमपी तक

MP News: मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की. 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. सुदामा खांडे जो अब तक ग्वालियर संभाग के कमिश्नर थे, उनको बड़ी जिम्मेदारी देते हुए जनसंपर्क विभाग का कमिश्नर नियुक्त कर दिया है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

MP IAS Officers Transfer List: मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की. 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. सुदामा खांडे जो अब तक ग्वालियर संभाग के कमिश्नर थे, उनको बड़ी जिम्मेदारी देते हुए जनसंपर्क विभाग का कमिश्नर नियुक्त कर दिया है.

इसी तरह अब संदीप यादव को जनसंपर्क आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. वहीं, आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी मध्य प्रदेश के महानिदेशक तथा कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार को आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान का संचालक बनाया गया है. वन विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया को आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी का महानिदेशक बनाया गया है.

इसके अलावा स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. उनके पास आनंद विभाग के प्रमुख सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा. वहीं डॉ. संजय गोयल को जो अभी तक तकनीकी शिक्षा विभाग में सचिव थे, अब उनको स्कूल शिक्षा विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है.

यहां देखें पूरी लिस्ट

 

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ेंशिवराज सिंह चौहान ने बता दिया, इमरजेंसी में कितने पड़े थे उनको डंडे, बोले, 'आज भी होता है इन जगहों पर दर्द' 

    follow on google news
    follow on whatsapp