MP: वंदे भारत सहित फरवरी तक रद्द हुईं कई ट्रेनें! भोपाल-इंदौर-जबलपुर रूट का जान लीजिए हाल!
मध्य प्रदेश से आप भी किसी अन्य शहर या राज्य की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा ठहर जाइये, ऐसा इस लिए क्योंकि रेलवे ने आने वाले दिनों में कई ट्रेनों को कैंसल तो कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है
ADVERTISEMENT

MP News: मध्य प्रदेश से आप भी किसी अन्य शहर या राज्य की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा ठहर जाइये, ऐसा इस लिए क्योंकि रेलवे ने आने वाले दिनों में कई ट्रेनों को कैंसल तो कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है. दिसंबर आने को है यानि कि बड़े दिन में अधिकतर समय छुट्टियों में निकलेगा. शादी का सीजन होने के कारण लोग यहां से वहां ज्यादा ट्रेवल का प्लान बना रहे हैं. लेकिन इस बीच रेलवे ने अपने यात्रियों को बड़ा झटका दिया है. विंटर वेकेशन से पहले तक़रीबन दो दर्जन से अधिक ट्रेनें होंगी रद्द रहेंगी. इससे रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है.
दरअसल यातायात के लिए भारत में ज्यादातर लोग रेलवे का ही इस्तेमाल करते हैं. लेकिन मरम्मत कार्य के कारण रेलवे को भी कई ट्रेनों को कैंसल और रूट में परिवर्तन करना पड़ता है. एमपी में भी इसी तरह के काम के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है या फिर उनका रूट बदला गया है. ये काम 27 नवंबर से फरवरी 2024 तक जारी रहेंगे. नए साल में छुट्टी प्लान कर इन ट्रनों में यात्रा करने वाले यात्रीगण पहले कैंसल ट्रेनों की लिस्ट देख लें.
भोपाल की इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर
मथुरा स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग के चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेन प्रभावित होंगी जिनमें कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन (20171-72) ट्रेन 30 जनवरी से 2 फरवरी तक बंद रहेगी. इंदौर देहरादून की जोड़ी ट्रेन (14317-18) 4 फरवरी तक बंद है. अगर आप भी भोपाल से दिल्ली या फिर दिल्ली से भोपाल की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा सतर्क हो जाइए.
यह भी पढ़ें...
ये ट्रेनें हुईं कैंसल
- गाड़ी संख्या 19343-44 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस दिनांक 27.11.2023 से 09.12.2023 जाने में और 28.11.2023 से 10. 12.2023 तक कैंसल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12923-24 डॉ अम्बेडकर नगर–नागपुर एक्सप्रेस दिनांक 05.12.2023 को और 6 दिसंबर के दिन कैंसल रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12153-54 एलटीटी-रानी कमलापति एक्सप्रेस दिनांक 07.12.2023 से 08.12.2023 तक कैंसल रहेगी.
- गाड़ी संख्या 11079-80 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 07.12.2023 से 09.12.2023 को कैंसल रहेगी.
- गाड़ी संख्या 22175-76 नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 07.12.2023 से 08.12.2023 को निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12161-62 एलटीटी-आगरा कैंट एक्सप्रेस दिनांक 08.12.2023 से 09.12.2023 को निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 01431 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 08.12.2023 को तथा गाड़ी संख्या 01432 गोरखपुर-एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 09.12.2023 को निरस्त रहेगी.
- ट्रेन नंबर 01025 दादर-बलिया एक्सप्रेस स्पेशल 06.12.2023 और 08.12.2023 को इसके अलावा 01026 बलिया-दादर एक्सप्रेस स्पेशल 08.12.2023 और 10.12.2023 को निरस्त रहेगी.
- ट्रेन नंबर 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 07.12.2023 को तो वहीं, गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल 09.12.2023 को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 14624 फिरोजपुर छावनी जंक्शन-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09 दिसंबर 2023 तक वहीं, 14623 सिवनी-फिरोजपुर छावनी जंक्शन पातालकोट एक्सप्रेस दिनांक 28 नवंबर 2023 से 10 दिसंबर 2023 तक कैंसल रहेगी.
- गाड़ी संख्या 22404 नई दिल्ली-पांडिचेरी एक्सप्रेस 26 नवंबर 2023 और 03.12.2023 को वहीं, 22403 पांडिचेरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस दिनांक 29.11.2023 एवं 06.12.2023 को निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12410 हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 06.12.2023 एवं 07.12.2023 को तथा गाड़ी संख्या 12409 रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 08.12.2023 एवं 09.12.2023 को निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12720 हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 27.11.2023, 29.11.2023, 04.12.2023 एवं 06.12.2023 को तथा गाड़ी संख्या 12719 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 29.11.2023, 01.12.2023, 06.12.2023 एवं 08.12.2023 को निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस दिनांक 02.12.2023 को तथा गाड़ी संख्या 17019 हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 05.12.2023 को निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 02575 हैदराबाद – गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 01.12.2023 एवं 08.12.2023 को तथा गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर – हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 03.12.2023 एवं 10.12.2023 को निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 05303 गोरखपुर-महबूबनगर एक्सप्रेस दिनांक 02.12.2023 एवं 09.12.2023 को तथा गाड़ी संख्या 15304 महबूबनगर – गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 04.12.2023 एवं 11.12.2023 को निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस दिनांक 07.12.2023 एवं 08.12.2023 को तथा गाड़ी संख्या 15066 पनवेल- गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 08.12.2023 एवं 09.12.2023 को निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 16031 चेन्नई-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस दिनांक 06.12.2023 एवं 07.12.2023 को तथा गाड़ी संख्या 16032 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई एक्सप्रेस दिनांक 08.12.2023 एवं 09.12.2023 को निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 16093 चेन्नई-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस दिनांक 05.12.2023 को तथा गाड़ी संख्या 16094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नई एक्सप्रेस दिनांक 07.12.2023 को निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12687 मदुरै-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 06.12.2023 को तथा गाड़ी संख्या 12688 चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस दिनांक 11.12.2023 को निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 22631 मदुरै-बीकानेर एक्सप्रेस दिनांक 07.12.2023 को तथा गाड़ी संख्या 22632 बीकानेर- मदुरै एक्सप्रेस दिनांक 10.12.2023 को निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 04121 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 30.11.2023 एवं 07.12.2023 को तथा गाड़ी संख्या 04122 सिकंदराबाद-सूबेदारगंज एक्सप्रेस दिनांक 02.12.2023 एवं 09.12.2023 को निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 06.12.2023 को तथा गाड़ी संख्या 01921 पुणे-विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस एक्सप्रेस दिनांक 07.12.2023 को निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 09715 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस दिनांक 02.12 2023 को तथा गाड़ी संख्या 09716 तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस दिनांक 05.12.2023 को निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 20481 भगत की कोठी-तिरुच्चिरापल्ली हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 29.11.2023 एवं 06.12.2023 को तथा गाड़ी संख्या 20482 तिरुच्चिरापल्ली-भगत की कोठी हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 02.12.2023 एवं 09.12.2023 को निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 06.12.2023, 07.12.2023 एवं 08.12.2023 को तथा गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 08.12.2023, 09.12.2023 एवं 10.12.2023 को निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 22187/22188 रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 07.12.2023 से 09.12.2023 तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 07.12.2023 को तथा गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस दिनांक10.12.2023 को निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 27.11.2023 से 09.12.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 28.11.2023 से 10.12.2023 तक निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 11601/11602 बीना-कटनी-बीना मेमू स्पेशल दिनांक 27.11.2023 से 09.12.2023 तक निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल दिनांक 27.11.2023 से 09.12.2023 तक निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 00638 ओखला- बेंगलुरु (पार्सल) एक्सप्रेस दिनांक 06.12.2023 को निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 00653/00654 रोयापुरम-पटेल नगर-रोयापुरम (पार्सल) एक्सप्रेस दिनांक 06.12.2023 को निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 00629 यशवंतपुर-तुगलकाबाद (पार्सल) एक्सप्रेस दिनांक 05.12.2023 को तथा गाड़ी संख्या 00630 तुगलकाबाद-यशवंतपुर (पार्सल) एक्सप्रेस दिनांक 09.12.2023 को निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्यस 00761 रेनिगुंटा-हजरत निजामुद्दीन (पार्सल) एक्सप्रेस दिनांक 06.12.2023 को तथा गाड़ी संख्या 00762 हजरत निजामुद्दीन-रेनिगुंटा (पार्सल) एक्सप्रेस दिनांक 08.12.2023 को निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 27.11.2023 से 09.12.2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना होते हुए गंतव्य को जाएगी.
- गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 27.11.2023 से 09.12.2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बीना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी.
तो अगर आप भी कहीं जानें का प्लान कर रहे हैं तो अपनी ट्रेन और उसका रूट जरूर देख लें!
ये भी पढ़ें: MP Weather: मौसम ने बदली करवट! इन जिलों में तेज बारिश और ओला, IMD ने दिया अलर्ट