नरसिंहपुर: दो पक्षों में विवाद के बीच देर रात हुई गोलीबारी; हमले में तीन लोग बुरी तरह घायल

अनुज ममार

Narsinghpur News: नरसिंहपुर जिले में देर रात हुई गोलीबारी से सनसनी फैल गई. भीषण गोलीबारी में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में मिक्सचर मशीन खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था. बात आगे बड़ी और गोलीबारी तक पहुंच गई, जिसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो […]

ADVERTISEMENT

Narsinghpur, injured, Firing, Accident, Crime
Narsinghpur, injured, Firing, Accident, Crime
social share
google news

Narsinghpur News: नरसिंहपुर जिले में देर रात हुई गोलीबारी से सनसनी फैल गई. भीषण गोलीबारी में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में मिक्सचर मशीन खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था. बात आगे बड़ी और गोलीबारी तक पहुंच गई, जिसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. गोली लगने के बाद एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामला गोटेगांव तहसील क्षेत्र के ठेमी थाना के ग्राम बड़ी सिमरी का है. जहां विवाद बढ़ने की वजह से देर रात गोलियां चल गईं. जानकारी के मुताबिक रामजी पटेल नामक आरोपी ने रात में गांव के तीन युवकों पर जानलेवा हमला किया. विवाद की शुरुआत मिक्सचर मशीन को खड़ा करने को लेकर हुई, फिर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. इसके बाद एक युवक ने तीनों के ऊपर गोलियों की बरसात कर दी. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें: इंदौर: युवक को इंस्टाग्राम पर कमेंट करने की मिली ‘सजा ए मौत’! 2 आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें...

इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया
तीनों घायल बड़ी सिमरी गांव के निवासी हैं. प्रहलाद पटेल, रवि पटेल और नीरज पटेल नामक युवक गोली लगने की वजह से घायल हुए हैं. गोली लगने से एक व्यक्ति का हाथ बुरी तरह फट गया. घायलों ने बताया कि गोली रामजी पटेल नाम के युवक ने चलाई. खून से लथपथ घायलों को गोटेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जबलपुर रेफर किया गया. फिलहाल घायलों को जबलपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

मिक्सचर मशीन हटाने को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक रवि पटेल नामक व्यक्ति मकान बनाने के लिए मिक्सचर मशीन लाया था. मशीन को उसने रास्ते में खड़ा कर दिया. रामजी पटेल द्वारा रास्ते में खड़ी मिक्चर मशीन को रास्ते से हटाने के लिए कहा. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया. विवाद को बढ़ता देखकर रवि का भाई नीरज पटेल भी घटना स्थल पर आ गया, इसके बाद रवि का चचेरा भाई प्रहलाद पटेल भी आ गया. विवाद इतना बढ़ गया कि रामजी पटेल ने तीनों के ऊपर गोलियां चला दीं.

ये भी पढ़ें: फर्जी IPS बनकर किया कॉल, वाट्सऐप पर ली परीक्षा; नौकरी का झांसा देकर नागपुर बुलाने की रची साजिश

पुलिस बल तैनात किया गया
जानकारी मिलने पर पुलिस हरकत में आई. घटना के बाद एसडीओपी परसोत्तम मरावी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए, गोटेगांव थाने से ग्राम सिमरी में तनाव की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस फोर्स भेजा. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल में किया. आरोपियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp