विवाह की अफवाहों पर अब खुद धीरेंद्र शास्त्री ने कह दी ये बात, बोले- मेरी शादी…
Bageshwar Baba: बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. कभी वो धर्म बदल चुके लोगों की वापसी कराते हैं तो कभी विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरते हैं. बाबा बुधवार शाम मंदसौर पहुंचे हैं, जहां आज उन्होंने अपना दिव्य दरबार लगाया है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग […]
ADVERTISEMENT

Bageshwar Baba: बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. कभी वो धर्म बदल चुके लोगों की वापसी कराते हैं तो कभी विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरते हैं. बाबा बुधवार शाम मंदसौर पहुंचे हैं, जहां आज उन्होंने अपना दिव्य दरबार लगाया है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने चुटकी लेते हुए कहा- ‘भीड़ को देखकर धर्म विरोधियों की जल रही होगी.’
मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के खेजडिया में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन किया गया है. यह राम कथा 6 से 9 जून तक चलेगी, जिसमें दिव्य दरबार का आयेाजन भी किया जाएगा. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- “यह भीड़ देखकर लग रहा है कि धर्म विरोधियों की जल रही होगी. लत हिन्दूगीरी की लगी तो नशा श्री राम का होगा, रोम रोम मेरा सनातन के नाम रहेगा.”
धीरेंद्र शास्त्री ने मिशनरियाें को किया चैलेंज
पिछले दिनों दमोह के गंगा जमुना स्कूल विवाद पर भी वह बोले. उन्होंने कहा- ‘आयोजनों में भीड़ देख कर इनको डर लग रहा है. मैं पूरे मिशनरियाें को चुनौती देता हूं, आओ मेरे सामने अगर हिम्मत है तो पैंट गीला करके ही भेजूंगा.’ उन्होंने बहन बेटियों से प्रार्थना करते हुए कहा कि भूल से भी अन्य मजहब के लोगों पर भरोसा मत करना. ये आपको बरगलाने के अलावा कुछ नहींं कर सकते हैं. अपना धर्म ही अपना अभिमान हैं. इसके लिए हम कुछ भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें...

अपनी शादी को लेकर कह दी बड़ी बात
धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर अटकलों का बाजार इन दिनों गर्म है. कभी उनका नाम मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक जया किशोरी के साथ जोड़ा जाता है तो कभी किसी अन्य के साथ जोड़ा जाता है. हाल ही में शिवरंजनी तिवारी जोकि MBBS की छात्रा हैंं और वो पैदल यात्रा कर 16 जून को बागेश्वर धाम पहुंचेगी. उनकी इस यात्रा को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- “मेरी तो हर रोज कोई न केाई शादी करा देता है, बस हर बार लड़की चेंज कर देता है.”
अब बाबा लिखेंगे किताब
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- “मैं सनातन धर्म पर एक किताब लिखने की योजना बना रहा हूं. इसके लिए मैं जल्द ही अपनी दिनचर्या से कुछ दिनों का ब्रेक लूंगा और एकांत जगह पर किताब लिखूंगा. मैं इस किताब को भारत के हर स्कूल में भेजने की कोशिश करूंगा. जिससे सनातन का प्रचार प्रसार हो सके ओर हर हिंदू अपने धर्म के बारे में जान सके.”
ये भी पढ़ें: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हेलीकॉप्टर की अचानक गुना में करानी पड़ी लैंडिंग, जानें क्या है माजरा
ये भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री से है विवाह की इच्छा, गंगोत्री से जल लेकर निकली MBBS की ये छात्रा