OMG! मूवी के देखने स्कूली छात्राओं ने कर दिया ऐसा काम कि हर कोई रह गया भौचक्का, जानें
Rewa News: सिनेमा देखने के शौकीन कई लोग होते हैं, लेकिन रीवा में मूवी की दीवानगी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. स्कूली छात्राओं पर ओएमजी-2 मूवी (Oh My God 2) देखने का ऐसा खुमार चढ़ा कि वे घर से कोचिंग के लिए निकलीं और 168 किलोमीटर दूर सिनेमा हॉल (cinema hall) पहुंच गईं. लंबे […]
ADVERTISEMENT

Rewa News: सिनेमा देखने के शौकीन कई लोग होते हैं, लेकिन रीवा में मूवी की दीवानगी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. स्कूली छात्राओं पर ओएमजी-2 मूवी (Oh My God 2) देखने का ऐसा खुमार चढ़ा कि वे घर से कोचिंग के लिए निकलीं और 168 किलोमीटर दूर सिनेमा हॉल (cinema hall) पहुंच गईं. लंबे समय तक जब बच्चियां घर नहीं लौटी तो परिजनों अपहरण (kidnapping) की आशंका में थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद सारे मामले का खुलासा हुआ.
मामला रीवा (rewa) शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. सुबह घर से कोचिंग के लिए निकली 3 छात्राएं एक साथ लापता हो गईं. छात्राएं (Girl students) जब काफी समय बीत जाने के बाद घर में नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता सताने लगी. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस से की गई. जिसके बाद सारे मामले का खुलासा हुआ.
ऐसे हुआ खुलासा
परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस स्कूली छात्राओं की तलाश में जुट गई. पुलिस ने पड़ताल की तो एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें छात्राएं एक ऑटो में बैठकर जाती हुई दिखाई दीं. इसके बाद छात्राएं बस में सवार होकर आगे चली गईं. पुलिस ने पड़ताल की तो इनकी अंतिम लोकेशन रीवा से 168 किमोमीटर दूर शहडोल में ट्रेस की गई. यहा पहुंचकर तीनों सहेलियां ने मॉल घूमा और फिर “ओ माय गॉड-2” मूवी देखी. पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन पर सिनेमा हाल पहुंची और फिर बच्चियों के रीवा लेकर आई.
यह भी पढ़ें...
टिकट नहीं मिला तो दूसरे शहर पहुंचीं.
पूछताछ में खुलासा हुआ कि शुक्रवार को रिलीज हुई ओएमजी 2 फिल्म (OMG-2 Movie) देखने के लिए तीनों लड़कियों ने प्लानिंग की थी. एक साथ घर से कोचिंग के लिए निकलीं. इसकी भनक घरवालों को नहीं लगी. पहले शहर के एक थिएटर में पहुंचीं, लेकिन हाउसफुल होने के वजह से टिकट नहीं मिली. ऑनलाइन टिकट बुकिंग में शहडोल जिले के एक सिनेमा हाल में खाली सीटें दिखीं, ऐसे में लड़कियों ने 168 किमोमीटर दूर शहडोल जाने का फैसला कर लिया. फिल्म देखने की चाहत में वे इतनी दूर पहुंच गईं.
CSP शिवाली चतुर्वेदी ने बताया की घर से कोचिंग के लिए निकली लड़कियां शहडोल में दस्तयाब हुई हैं. पुलिस सीसीटीवीवी और मोबाइल की लोकेशन के आधार पर लड़कियों तक पहुंची. लड़कियां सिनेमा हॉल के बाहर मिली हैं.
ये भी पढ़ें: ‘OMG-2’ की रिलीज पड़ सकती है खटाई में! महाकाल के पुजारियों ने उठाया ये बड़ा कदम