CM फेस पर सफाई देते समय कमलनाथ ने कह दी बड़ी बात- ‘चुनाव जीतेंगे तो तय करेंगे सीएम, बाकी मैं किसी…’
Congress CM Face Controversy: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सीएम पद के चेहरे को लेकर सियासत गर्मा गई है. हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को सफाई देनी पड़ रही है. इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी गुरुवार को कमलनाथ पर भावी और अवश्यंभावी सीएम को लेकर तंज कसा था. कमलनाथ शुक्रवार […]
ADVERTISEMENT

Congress CM Face Controversy: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सीएम पद के चेहरे को लेकर सियासत गर्मा गई है. हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को सफाई देनी पड़ रही है. इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी गुरुवार को कमलनाथ पर भावी और अवश्यंभावी सीएम को लेकर तंज कसा था. कमलनाथ शुक्रवार को शिवपुरी की पोहरी विधानसभा में रैली करने पहुंचे थे, इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर से उनसे सीएम फेस को लेकर पत्रकारों ने सवाल किए. जिस पर कमलनाथ बड़ी बात बोल गए… उन्होंने कहा- सीएम फेस चुनाव बाद तय होगा, चुनाव जीतेंगे तो सीएम फेस पर भी बात तय की जाएगी. भावी मुख्यमंत्री की होड़ में नहीं बिलकुल नहीं हूं और न ही मैंने कभी ये बात कही है…
बता दें कि भोपाल में 3 फरवरी को MP Tak की बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने कहा था कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस का सीएम फेस चुनाव के बाद ही तय करेंगे, अभी कोई भी सीएम फेस तय नहीं है. इसके बाद एमपी कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. कई नेता अरुण यादव के पक्ष में बयान दे चुके हैं, इससे कमलनाथ असहज स्थिति में आ गए हैं और हर जगह सफाई देनी पड़ रही है.
कमलनाथ ने सीएम फेस को लेकर कहा- ‘अरुण यादव और अजय सिंह ने कोई नई बात नहीं कही, ये बात तो मैंने ही कही है. किसी ने पूछा कि आप मुख्यमंत्री बने तो आपका पहला कदम क्या होगा. मैंने कहा- मैं मुख्यमंत्री बनने की होड़ में नहीं हूं, मेरा लक्ष्य मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित करने का है. मैंने अपनी जवानी इस प्रदेश को समर्पित कर दी है. सीएम फेस पर जब बात तय होगी तो होगी, लेकिन उसके पहले चुनाव जीतना होगा, चुनाव जीतेंगे तो सीएम फेस की होगी करेंगे और तय कर लेंगे.’
यह भी पढ़ें...
कांग्रेस में एकजुटता के सवाल पर कहा- कैसी एकजुटता?
कमलनाथ से जब कांग्रेस की एकजुटता पर पत्रकारों ने पूछा कि ग्वालियर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद दिग्विजय सिंह चले गए थे, इस पर कमलनाथ ने कहा- कौन सी एकजुटता. 5 दिन पहले दिग्विजय सिंह और अरुण यादव मेरे साथ थे. दिग्विजय सिंह मेरे साथ ही ग्वालियर से निकले, हमें दिल्ली में एक मीटिंग में जाना था. हम बिलकुल एकजुट हैं, वह बीच में नहीं गए. पत्रकार से यह भी कहा कि आप गलत बात बोल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ‘कमलनाथ खुद को पहले भावी, अब ‘अवश्यंभावी’ CM बता रहे’ शिवराज का तंज- खिसियानी बिल्ली…
चुनाव नहीं लड़ने की बात कभी नहीं कही…कमलनाथ
सोशल मीडिया में उड़ रही हवा कि कमलनाथ चुनाव नहीं लड़ेंगे… इस सवाल पर कहा- ‘मैंने ये कभी नहीं कहा… पत्रकारों से बातचीत हुई और बात ये चली कि आप स्थानीय को टिकट देंगे, मैंने कहा कि सबसे ज्यादा तकलीफ मुझे है और मैं छिंदवाड़ा के सौंसर का रहने वाला हूं. मेरा गांव सौंसर में आता है. गांव वाले कहते हैं कि आप सौंसर से क्यों नहीं लड़ते हैं, छिंदवाड़ा जाकर चुनाव लड़ते हैं. मैंने कहा कि मेरी पहचान छिंदवाड़ा से है बस इसीलिए… और मैं तय करूंगा, मैं कहां से चुनाव लडूंगा.’
विकास यात्रा निकास यात्रा है, ये मैं नहीं, जनता कहती है…
विकास यात्रा को निकास यात्रा मानने के सवाल पर कहा- ‘ये मैं नहीं कर रहा हूं पूरा प्रदेश कह रहा है. पूरा प्रदेश घूमिए और लोगों से पूछिए, जनमत कहां है वह उनसे पूछिए.’
भाजपा और बसपा से आने वाले नेताओं को टिकट देंगे या नहीं?
भाजपा और बसपा में लोगों को टिकट नहीं मिला तो क्या कांग्रेस उन्हें टिकट देगी? इस सवाल पर कमलनाथ ने कहा- ‘भाजपा और बसपा कहीं से आएं, हमारा स्थानीय संगठन तय करेगा कि टिकट किसे देना है किसे नहीं है. हां लेकिन मैं किसी से वादा नहीं करूंगा, उसके लिए उन्हें स्थानीय नेताओं से बात करनी होगी.’
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने डेढ़ दशक बाद पाई सत्ता कैसे 15 महीने में गंवाई? जानें मध्य प्रदेश में ‘ऑपरेशन लोटस’ की कहानी
बैराड़ में कहा- शिवराज को मुंबई चले जाना चाहिए.. वह अच्छे कलाकार
आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे में आए. यहां करीब बीस हजार ग्रामीणों की उपस्थिति में उन्होंने अपनी सरकार शिवराज द्वारा हथियाने की पीड़ा तो जताई ही. साथ ही व्यंग के लहजे में नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष भी किए. कमलनाथ ने कहा कि मोदी और शिवराज से पूछिए की जिन स्कूलों में ये पढ़े हैं, वे कांग्रेस ने ही बनवाए हैं. शिवराज अच्छे कलाकार हैं. अच्छी एक्टिंग कर लेते हैं. इन्हें तो मुंबई जाना चाहिए.
इस पर राज्य कृषि मंत्री कमलनाथ ने कटाक्ष करते हुए कहा- कमलनाथ का चेहरा गुलशन ग्रोवर जैसा है, इसलिए असली विलेन हैं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नायक हैं.
इनपुट- शिवपुरी से प्रमोद भार्गव और हरदा से लोमेश गौर.