मध्यप्रदेश में खुला PM मित्र टेक्सटाइल पार्क, CM का दावा- इससे 2 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार
MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले को आज शिवराज सरकार ने बड़ी सौगात दी है. यहां पर पीएम टेक्सटाइल पार्क खोला गया है, जिसमें सरकार दावा है कि 6 हजार करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है. सीएम शिवराज ने इस मौके पर कहा- “मध्यप्रदेश को उपहार मिला है, पूरी दुनिया में देश का […]
ADVERTISEMENT
MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले को आज शिवराज सरकार ने बड़ी सौगात दी है. यहां पर पीएम टेक्सटाइल पार्क खोला गया है, जिसमें सरकार दावा है कि 6 हजार करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है. सीएम शिवराज ने इस मौके पर कहा- “मध्यप्रदेश को उपहार मिला है, पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन करने वाले हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का उपहार दिया है. यहां 6 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आ चुके हैं और 8-10 हजार करोड़ रुपये दो चरणों में खर्च करेंगे. 2 लाख नौजवानों को रोजगार मिलेगा. प्रधानमंत्री को हम सब दोनों हाथ जोड़ कर धन्यवाद देंगे.”
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे. केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय और मध्यप्रदेश सरकार के मध्य ‘पीएम मित्र पार्क’ के लिए MoU साइन किया गया. इसके बाद भू अधिकार कार्यक्रम के हितग्राहियों के साथ सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जमीन पर बैठकर पत्थल में भोजन किया.
पीएम मोदी ने इस टेक्सटाइल पार्क की तारीफ की है और सीएम शिवराज के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा- “मध्य प्रदेश के धार जिले में इस मेगा टेक्सटाइल पार्क से जहां मेक इन इंडिया की हमारी पहल को और मजबूती मिलेगी, वहीं युवाओं के लिए रोजगार के साथ-साथ राज्य में विकास के नए द्वार खुलेंगे.”
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी एवं केंद्रीय मंत्री श्री @PiyushGoyal जी की गरिमामयी उपस्थिति में धार जिले में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय और मध्यप्रदेश सरकार के मध्य’पीएम मित्र पार्क’के लिए MoU साइन किया गया।#PragatiKaPMMitra pic.twitter.com/1z4uoZHqnT
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) May 21, 2023
ADVERTISEMENT
धार में दो दिन पहले कमलनाथ ने की थी बड़ी घोषणा
बता दें कि धार में कुछ दिन पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने दौरा किया था और शिवराज सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि यहां पर युवाओं के रोजगार के लिए कुछ नहीं किया गया. पीथमपुर इसलिए बना था, जिससे यहां के युवाओं को रोजगार मिले, यहीं पर कमलनाथ ने 100 यूनिट तक बिजली का बिल माफ करने की घोषणा भी की थी.
ADVERTISEMENT
सीएम ने गिनाईं अपनी उपलब्धियां
सीएम शिवराज ने इस मौके पर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा- हमने नगर से गांवों तक के स्थानीय निकाय पंचायतों में चुनाव के लिए महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया. अब बहनें सरपंच से पार्षद, महापौर, विधायक और सांसद चुना जा रही हैं.”
हर गांव में बनेगी लाडली सेना
बहनों की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए हाथ न फैलाना पड़े इसके लिए हम लाड़ली बहना योजना लाए. अब तक लाड़ली बहनों का परिवार 1.25 करोड़ से भी अधिक का हो गया है. अब 10 जून से हर माह बहनों के खातों में योजना की रकम एक हजार रुपये पहुंचने लगेंगे, इस तरह बहन को साल भर में 12 हजार रुपए मिलेंगे. मध्यप्रदेश में बहनों की परेशानी दूर करने के लिए शराब के अहाते बंद कर दिए गए हैं.र उन्हें फ्री ट्रेनिंग के साथ ही 8 हजार रुपए का स्टायपेंड भी देंगे. हर गांव में लाड़ली बहना सेना बनेगी. सेना देखेगी कि बहनों से संबंधित योजनाओं पर काम ठीक से हो रहा है कि नहीं.
ADVERTISEMENT