भोपाल आ रहे PM मोदी: वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, सेना प्रमुखों के साथ करेंगे मंथन

एमपी तक

Madhya Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे हैं. पीएम यहां पर तीनों सेनाओं के प्रमुखाें की अहम बैठक में शामिल होंगे. जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी साथ होंगे. इसके साथ ही वह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी […]

ADVERTISEMENT

Bhopal News, MP News, PM Modi, Army Meeting, Vande Bharat Train
Bhopal News, MP News, PM Modi, Army Meeting, Vande Bharat Train
social share
google news

Madhya Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे हैं. पीएम यहां पर तीनों सेनाओं के प्रमुखाें की अहम बैठक में शामिल होंगे. जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी साथ होंगे. इसके साथ ही वह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे. सूत्र बताते हैं कि इस दौरान पीएम मोदी रोड शो भी करेंगे. जिस तरह की तैयारियां कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर के आसपास की जा रही हैं, उसे संभावना प्रबल हो गई है कि वह रोड शो भी करेंगे.

पीएम मोदी के आने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. भोपाल में पैरामिलिट्री फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है. हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. मिंटो हॉल के आसपास पर पुलिस लगातार गश्त कर रही है और संदिग्ध नजर आने वालों की तलाशी भी ली जा रही है.

Bhopal News, MP News, PM Modi, Army Meeting, Vande Bharat Train
कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर के बाहर पुलिस फोर्स ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फोटो- एमपी तक

पीएम मोदी भोपाल में तीनों सेनाओं की कंबाइंड हाई प्रोफाइल बैठक में शामिल होने के लिए एक अप्रैल को आ रहे हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए रानी कमलापति स्टेशन जाएंगे. यह मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी.

यह भी पढ़ें...

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, सेना के साथ होगा मंथन
भोपाल के कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ होने वाली बैठक के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को शाम भोपाल पहुंच रहे हैं, वहीं तीनों सेनाओं के प्रमुख पहुंच पहले ही चुके हैं. बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध, पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिविधियों और भविष्य के युद्धों को लेकर मंथन किया जाएगा. भोपाल में पीएम के साथ सेना प्रमुखों की बैठक को लेकर गुप्तचर एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. सुरक्षा के लिए पुलिस और पैरा मिलिटरी फोर्स के हजारों जवान मध्य प्रदेश के बाहर से बुलाए गए हैं.

रोड शो में दिखेगा जलवा
सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी भोपाल में रोड शो भी करेंगे. बताया जा रहा है कि जब वह कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर से रानी कमलापति स्टेशन जाएंगे तभी उनका रोड शो होगा, हालांकि यह अब तक कन्फर्म नहीं हो पाया है. पीएम के दौरे को लेकर गुप्तचर एजेंसियां अभी से अलर्ट हो गई है. बैठक स्थल सहित आसपास के क्षेत्रों में जांच-पड़ताल शुरू हो गई हैं. वहीं, इस बैठक के लिए कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में तैयारियां चल रही हैं.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी एक अप्रैल को आ रहे हैं भोपाल, तीनों सेनाओं के इस खास कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

ये भी पढ़ें: भोपाल-दिल्ली के बीच 1 अप्रैल से वंदे भारत एक्सप्रेस की मिल रही सौगात, यहां जानें पूरी डिटेल

    follow on google news
    follow on whatsapp