पीएम मोदी ने वीडी शर्मा से कार में ले जाकर अकेले में क्या कहा? खुद अध्यक्ष ने कर दिया खुलासा

एमपी तक

MP Election 2023: मध्य प्रदेश के बीना में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के कार्यों का भूमिपूजन किया. इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा तमाम दिग्गज नेता उपस्थित थे. कार्यक्रम के आखिर में पीएम मोदी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का […]

ADVERTISEMENT

PM Modi private words to VD Sharma in car revealed by bjp state president
PM Modi private words to VD Sharma in car revealed by bjp state president
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश के बीना में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के कार्यों का भूमिपूजन किया. इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा तमाम दिग्गज नेता उपस्थित थे. कार्यक्रम के आखिर में पीएम मोदी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का हाथ पकड़ कर अपनी गाड़ी में ले गए और दोनों नेताओं के बीच क्या चर्चा हुई. इसका खुलासा इंडिया टुडे ग्रुप के कार्यक्रम ‘पंचायत आज तक’ में हुआ. जब एंकर ने वीडी शर्मा से ये सवाल किया कि आपके और पीएम मोदी के बीच गाड़ी में क्या बातचीत हुई. इस पर वीडी शर्मा मुस्कुराने लगे.

एंकर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से पूछा कि पीएम नरेद्र मोदी कल (14 सितंबर) मध्य प्रदेश में थे, भव्य कार्यक्रम किया, विपक्षी दलों पर निशाना साधा, सनातन पर बोले. लेकिन आप को हाथ पकड़ कर अपनी गाड़ी में ले गए और आपके और पीएम मोदी के बीच क्या बातचीत हुई.

ये भी पढ़ें: MP News: कब जारी होगी BJP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट? वीडी शर्मा ने कर दिया खुलासा

‘मोदी के मन में मध्य प्रदेश’

इस पर वीडी शर्मा ने कहा- “इसलिए हमने कहा- मध्य प्रदेश के मन में मोदी, मोदी जी के मन में मध्य प्रदेश. इसी का परिणाम है कि एक नहीं कई योजनाएं विकास और गरीब कल्याण, चुनाव को लेकर भी हमारा यही अभियान है. भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबल देते हैं और प्रदेश की 9 करोड़ जनता का आशीर्वाद भी उन्हें मिलता है और वह हमें काम करने की प्रेरणा देते हैं.”

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: MP: चुनाव को लेकर शिवराज बोले- जो अभी तक नहीं हुआ वो होगा, कमलनाथ पर कसा तंज

पीएम मोदी ने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ के लिए एमपी को चुना

जब एंकर ने पूछा कि बात को घुमाइए मत, इस पर वीडी शर्मा बोले- ‘पीएम मोदी जी ने पूछा कि इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आए हैं, जो यहां पर आए हैं. वह प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ता हैं कि नहीं. इस पर मैंने उन्हें जवाब दिया कि प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ता आए हैं.’ देश भर में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम की शुरुआत भी मध्य प्रदेश से शुरू किया था. क्योंकि संगठन का काम यहां सबसे बेहतर हुआ है. जिससे यहां के कार्यकर्ता 10 लाख कार्यकर्ताओं से जुड़े.’

ये भी पढ़ें: सिंधिया ने राहुल गांधी से जुड़ी किस बात पर कहा- मैं राजनीति में विराट कोहली की तरह खेलता हूं?

प्रधानमंत्री जी हमें ताकत देते हैं: वीडी शर्मा

मध्य प्रदेश के प्रधानमंत्री हैं और पीएम मोदी के मन में मध्य प्रदेश है. लेकिन गाड़ी में बैठते हुए सीएम का नाम नहीं लिया और कहा कि अपनी तैयारी शुरू करो. इस पर मुस्कुराते हुए वीडी शर्मा ने कहा- पीएम मोदी हमें एक अच्छे कार्यकर्ता बनने के लिए उनका मार्गदर्शन हमेशा मिलता है. माननीय प्रधानमंत्री जी हमें ताकत देने का काम करते हैं, चाहे हम हों या मुख्यमंत्री जी हों. सभी पर उनका आशीर्वाद हमेशा रहेगा. प्रधानमंत्री के नाम और चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा, आखिर कब तक उनके चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा. इस पर वीडी शर्मा ने सीधे तौर पर कुछ नहीं बोला, केवल राज्य में बीजेपी के 18 साल के शासनकाल की बात करते रहे. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को जमकर घेरा.

ये भी पढ़ें: पहली लिस्ट से पहले कमलनाथ ने बता दिया पार्टी में पैराशूट उम्मीदवार नहीं, ये होगा टिकट का आधार

    follow on google news