50 लाख की चोरी में पकड़े गए भोपाल के ‘बंटी-बबली’, वारदात के लिए अपनाया ये तरीका

इज़हार हसन खान

Bhopal crime news: मध्यप्रदेश पुलिस ने राजधानी भोपाल में हाई प्रोफाइल चोर दंपत्ति को पकड़ा. चोरी करने का इनका अंदाज हूबहू फिल्म बंटी-बबली जैसा निकला. इसलिए पुलिस इस चोर दंपत्ति को भोपाल के बंटी-बबली भी बोल रही है. इस चोर दंपत्ति ने भोपाल की थाना कोलार रोड क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार को निशाना […]

ADVERTISEMENT

mp police, mp news, bhopal police, bhopal news
mp police, mp news, bhopal police, bhopal news
social share
google news

Bhopal crime news: मध्यप्रदेश पुलिस ने राजधानी भोपाल में हाई प्रोफाइल चोर दंपत्ति को पकड़ा. चोरी करने का इनका अंदाज हूबहू फिल्म बंटी-बबली जैसा निकला. इसलिए पुलिस इस चोर दंपत्ति को भोपाल के बंटी-बबली भी बोल रही है. इस चोर दंपत्ति ने भोपाल की थाना कोलार रोड क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार को निशाना बनाया और उनके लॉकर में रखे 50 लाख रुपए कीमत के जेवर और नगदी चोरी कर फरार हो गए.

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि चोरी जितेंद्र सिंह निवासी राजहर्ष कॉलोनी, कोलार रोड के घर पर हुई है. उनकी पत्नी रागिनी सिंह से पहले इस दंपत्ति ने दोस्ती कर भरोसे में लिया. फिर एक दिन खरीदारी करने के बहाने पत्नी और बच्चों को बाजार ले गए और उसी दौरान लॉकर की चाबी चुपके से उसकी पत्नी के बैग से निकालकर उसकी डुप्टलीकेट चाबी बनवा ली गई.

फरियादी जितेंद्र सिंह के अनुसार कुछ दिन पहले उनकी पत्नी रागिनी सिंह अपनी एक सहेली के घर पर चली गईं. जब वह घर वापस आईं तो उन्होंने देखा कि ताला एक नहीं टूटा है लेकिन लॉकर खोलकर उसमें से गहने और नगदी चोरी हो गए जो लगभग 50 लाख रुपए कीमत के थे. चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी चोर दंपत्ति ने पीड़ित परिवार से पहले दोस्ती बनाई. फिर उनको लंच के लिए अपने घर आमंत्रित किया.

यह भी पढ़ें...

जब लगा कि भरोसा जम गया है तो फिर पीडित परिवार के घर पर आना-जाना शुरू कर दिया, जिसके बाद आरोपियों ने ताड़ लिया कि घर में बड़े पैमाने पर नगदी और गहने हैं. जिसके बाद ही डुप्टलीकेट चाबी बनाने की प्लानिंग की गई और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. गिरफ्तार दंपत्ति के नाम रूपेश राय और जयलक्ष्मी राय है.

ऐसे पकड़े गए भोपाल के बंटी-बबली
पूरे मामले का खुलासा करते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि फरियादी महिला के पति ने सोशल मीडिया पर भोपाल से बाहर जाने के लिए पोस्ट की थी. उसी को देखकर आरोपी दंपत्ति ने चोरी की योजना बनाई. जब महिला का पति भोपाल से बाहर था तो उन्होंने फरियादी महिला को अपने घर दावत पर बुलाया.जब वह दावत पर आई तो शातिर आरोपी दंपती ने बाहर जाने का बहाना करके उनके घर के डिजिटल लॉकर में रखें सोने के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया.

महिला जब शाम को घर पहुंची तो उन्हें चोरी होने का पता लगा.मामला गंभीर होने के चलते पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरियादी महिला की दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 33 लाख के गोल्ड ज्वेलरी और 17 लाख रुपए की नगदी जब्त की है.

ये भी पढ़ें- पुलिस और खनिज विभाग ने की छापेमार कार्रवाई, रेत माफियाओं का 300 ट्रक रेत जब्त

follow on google news