दंडवत होकर माफी मांगने लगे सिंधिया समर्थक मंत्री, सीएम शिवराज को लेकर दिया ये विवादित बयान

विकास दीक्षित

MP News: सिंधिया समर्थक मंत्री जनता के सामने माफी मांगते हुए दिखाई दिए. पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने दंडवत होकर जनता से माफी मांगी और कहा कि महाराज साहब की मेहनत में कहां कमी रह गई थी. क्या महाराज साहब ने आपको नहीं सुना जो हम लोग गलती कर गए ? दरअसल मंत्री लोकसभा चुनाव […]

ADVERTISEMENT

jyotiradtya scindhia and suresh rathkheda, mp news, madhya pradesh
jyotiradtya scindhia and suresh rathkheda, mp news, madhya pradesh
social share
google news

MP News: सिंधिया समर्थक मंत्री जनता के सामने माफी मांगते हुए दिखाई दिए. पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने दंडवत होकर जनता से माफी मांगी और कहा कि महाराज साहब की मेहनत में कहां कमी रह गई थी. क्या महाराज साहब ने आपको नहीं सुना जो हम लोग गलती कर गए ? दरअसल मंत्री लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार को लेकर व्यथित थे इसलिए जनता की ओर से माफी मांग रहे थे. इस दौरान उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर विवादित बयान दे दिया.

गुना में किरार धाकड़ नागर सम्मेलन में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान संबोधन करते हुए उन्होंने मंच से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की तुलना भगवान कृष्ण से कर डाली. उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जिसे भी टिकिट देंगे हम उसे जबरदस्त तरीके से चुनाव जिताएंगे.

“शिवराज सिंह” को मुख्यमंत्री बनाया !
पीडब्लूडी मंत्री सुरेश राठखेड़ा ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. लोकसभा चुनावों में सिंधिया को मिली हार से वे व्यथित नजर आए और जनता से माफी मांगी. इस दौरान सिंधिया समर्थक मंत्री सुरेश राठखेड़ा की जुबान फिसल गई. राठखेड़ा ने विवादित बयान देते हुए कहा कि महाराज सिंधिया का दिल इतना बड़ा है कि गलती करने के बाद भी “शिवराज सिंह” को मुख्यमंत्री बनाया !
सुरेश राठखेड़ा ने कहा कि हमारा मुखिया तो केवल महाराज है. सिंधिया जैसा नेता तो दीपक लेकर ढूंढने पर भी नहीं मिलता. महाराज की नजर जिस पर पड़ जाए, उसका उद्धार हो जाये.

यह भी पढ़ें...

कृष्ण से की सिंधिया की तुलना
सुरेश राठखेड़ा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की तुलना भगवान कृष्ण से करते हुए कहा कि -“महाराज तो कृष्ण हैं..हमारे समाज के भी और दूसरे समाजों के भी कृष्ण हैं महाराज”. अपने 8 मिनट के भाषण में सुरेश राठखेड़ा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को ही केंद्र में रखा. सुरेश राठखेड़ा ने इस दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: सिंधिया ने कांग्रेस को कहा प्रवासी पक्षी, बोले- योजनाओं को बंद करने आए थे कमलनाथ

    follow on google news
    follow on whatsapp