प्रेग्नेंट पत्नी मायके से नहीं आ रही थी ससुराल, ननद ने लगाए अफेयर के आरोप, पति ने उठा लिया खौफनाक कदम
MP Crime News: रतलाम के रहने वाले हरीश ने जान देने से पहले वीडियो बनाकर ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि, उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी को बेकसूर बताते हुए सालियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. वहीं, हरीश की बहन ने भी भाभी को लकेर कई खुलासे किए है.
ADVERTISEMENT

MP Crime News: मध्य प्रदेश के रतलाम से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने जान देने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए अपनी तीन सालियों को जिम्मेदार ठहराया. मृतक की पहचान हरीश के रूप में हुई है, जो रतलाम के पीएनटी कॉलोनी निवासी बताया जा रहा है.
वीडियो में हरीश ने कहा कि उसकी पत्नी प्रेग्नेंट थी. लेकिन उसकी सालियों ने उसे मायके में ही रोक लिया और उसे ससुराल लौटने नहीं दिया. हालांकि, हरीश अपनी पत्नी को बेकसूर बताया.वहीं, इस मामले में अब हरीश की बहन ने दावा किया है कि उसकी भाभी का शादी से पहले किसी युवक से अफेयर था.
हरीश ने वीडियो में क्या बताया?
हरीश ने अपने वीडियो में कहा, "मैंने तुझे आखिरी समय तक मनाया, फिर भी तू नहीं आई. बाबू का ध्यान रखना." उसने बताया कि उसकी पत्नी छह महीने की गर्भवती है. वो 25 मई को मायके चली गई थी और 15 जून तक वापस आने को बोला था. लेकिन वो नहीं लौटी. मैंने उसको मनाने की बहुत कोशिश की. लेकिन वो नहीं मानी.
यह भी पढ़ें...
हरीश ने आरोप लगाया कि उसकी साली आरती, इंदिरा और ज्योति की वजह से वो नहीं आ रही थी. उसने कहा सारी गलती इसकी बहनों की है. हरीश ने आराेप लगाया कि इन्होंने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. उसने कहा, "इसकी बहनों ने मेरे को बहुत प्रेशर किया, बहुत टॉर्चर किया. मेरे घर पर आकर तमाशा किया."
पत्नी के मायके जाने से हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, हरीश की शादी 7 दिसंबर 2024 को इंदौर की एक लड़की से हुई थी. हरीश की बहन ने बताया कि शादी के एक महीने बाद हरीश को पता चला कि उसकी पत्नी का शादी से पहले दीपक सेन नामक युवक से अफेयर था, जो कि शादी के बाद भी जारी रहा.
हरीश ने अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की. लेकिन वह बार-बार मायके जाने की जिद करती थी. हरीश की बहन ने दावा किया कि पत्नी की बहनें, खासकर आरती, उसे भड़काती थीं और हरीश पर दबाव डालती थीं. 25 मई को आरती और ज्योति घर पर विवाद कर पत्नी को मायके ले गईं.
हरीश की बहन ने किया सनसनीखेज खुलासा
हरीश की बहन ने बताया कि उनकी भाभी अंतिम संस्कार के दिन मुक्तिधाम आई थी. लेकिन वहां से मां और बहनों के साथ वापस इंदौर चली गई. उसने आरोप लगाया कि पत्नी का पुराना अफेयर अब भी चल रहा था. हरीश ने पत्नी के फोन में इंस्टाग्राम और कॉल्स के जरिए उसकी बातचीत देखी थी. हरीश की बहन ने कहा, "मेरे भाई ने उसे समझाया कि शादी के बाद अब अपनी जिंदगी पर ध्यान दे. लेकिन, उसकी बहनें उसे बार-बार मायके बुलाती थीं." उसने हरीश की पत्नी लक्ष्मी और उसकी तीनों बहनों को सजा की मांग की है.
पुलिस ने शुरू की जांच
अब इस मामले में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, हरीश के वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों और ससुराल वालों के बयान लिए जाएंगे. इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, हरीश की बहन ने कहा, "हम हमारे भाई के लिए इंसाफ चाहते हैं. उसकी पत्नी और उसकी बहनों को सजा मिलनी चाहिए."
यहां देखें हरिश का वीडियो
ये भी पढ़ें: कॉलेज में परीक्षा दे रहे छात्र को कलेक्टर ने मारे थप्पड़! कॉलर पकड़कर खींचा…वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप