भोपाल पहुंचने पर 'गबरू' के स्वागत से हैरान रह गए शिवराज सिंह चौहान, VIDEO हो रहा वायरल

एमपी तक

Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय मंत्री शिवराज शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से आम लोगों के बीच सफर करके भोपाल पहुंचे. जब शिवराज भोपाल पहुंचे तो गबरू ने उनका अलग अंदाज में स्वागत किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Shivraj Singh Chauhan: शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री मंत्री बनने के बाद जब दिल्ली से अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश पहुंचे तो राज्यभर में उनका जोरदार स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री शिवराज शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से आम लोगों के बीच सफर करके भोपाल पहुंचे. इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया गया, जिसकी चारों तरफ चर्चाएं हो रही हैं. जब शिवराज भोपाल पहुंचे तो गबरू ने उनका अलग अंदाज में स्वागत किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

गबरू के साथ वायरल हुआ वीडियो

शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पालतू बिल्ली गबरू के साथ अपना वीडियो शेयर किया. वीडियो में वे बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अरे कोकिला देखो गबरू कैसे अलग अंदाज में बैठा है स्वागत कर रहा है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बिल्ली के साथ क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और खूब पसंद किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: MP में क्लीन स्वीप के बाद शिवराज पर मेहरबान है BJP आलाकमान? केंद्रीय मंत्री बनाने के बाद सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

केंद्रीय बनने के बाद ट्रेन में किया सफर

शिवराज सिंह चौहान पिछले काफी दिनों से दिल्ली में मौजूद थे. रविवार को मध्य प्रदेश के सभी 6 केंद्रीय मंत्री भोपाल पहुंचे. शिवराज सिंह चौहान ट्रेन के द्वारा दिल्ली से भोपाल पहुंचे. ट्रेन में उन्होंने आम लोगों के साथ सफर किया और उनके साथ वक्त भी बिताया. शिवराज सिंह चौहान ने ट्रेन में अखबार पढ़ा, इसके अलावा मामा शिवराज ने बच्चों के साथ भी बातचीत की. लोग उनके इस अंदाज के मुरीद हो गए हैं. 

यह भी पढ़ें...

प्रदेश आगमन पर जोरदार स्वागत

शिवराज सिंह चौहान के स्वागत के लिए राजधानी को खास तरीके से सजाया गया था. भोपाल में उनके स्वागत में जगह-जगह होर्डिंग और पोस्टर लगे थे. वहीं ग्वालियर और आगरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोककर उनका जोरदार स्वागत किया. कहीं फूल बरसाकर उनका स्वागत किया गया तो कहीं सैकड़ों कार्यकर्ताओं का हुजूम उनसे मिलने पहुंचा था. 

ये भी पढ़ें: Viral Video: पैसे मांग रहे थे CM मोहन यादव, लेकिन पिता ने थमा दी इस बिल की पर्ची, जानें फिर..

    follow on google news