ग्वालियर में कांग्रेस की महिला महापौर ने कार के साथ लौटाई सुविधाएं, बताई ये चौंकाने वाली वजह

हेमंत शर्मा

Gwalior News: ग्वालियर की महापौर शोभा सिकरवार नगर निगम को उसकी कार लौटा दी है. कांग्रेस की नेता और शहर की प्रथम नागरिक ने कार लौटाने की वजह चौंकाने वाली बताई है, उनके इस फैसले से हर कोई हैरान है.

ADVERTISEMENT

Gwalior News, Congress Mayor, Shobha Shikarwar, Gwalior news, returning car, Municipal Corporation, Gwalior Breaking, MP News, MP Breaking News, MP News Update
Gwalior News, Congress Mayor, Shobha Shikarwar, Gwalior news, returning car, Municipal Corporation, Gwalior Breaking, MP News, MP Breaking News, MP News Update
social share
google news

Gwalior News: ग्वालियर नगर निगम की वित्तीय  हालत इतनी खराब हो गई है कि नगर निगम के कर्मचारियों को सैलरी तक नहीं मिल पा रही है. जब यह जानकारी ग्वालियर नगर निगम की कांग्रेस पार्टी की महापौर शोभा सिकरवार को लगी तो उन्होंने निगम से मिली हुई कार उन्हें वापस लौटा दी. इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम की कोई सुविधा लेने से इनकार कर दिया. दरअसल पिछले कुछ समय से ग्वालियर नगर निगम की वित्तीय स्थिति काफी खराब हो गई है. खर्च बहुत ज्यादा है और नगर निगम की आमदनी इतनी नहीं हो पा रही है.

यही वजह है कि ग्वालियर नगर निगम की वित्तीय स्थिति काफी गड़बड़ा गई है. हालात ऐसे हो गए हैं कि ग्वालियर नगर निगम में काम करने वाले कर्मचारियों को उनका वेतन तक नहीं मिल पा रहा है. इस बात की जानकारी नगर निगम की महापौर शोभा सिकरवार को भी है. यही वजह रही कि गुरुवार को महापौर शोभा सिकरवार ने नगर निगम से मिली हुई गाड़ी को वापस कर दिया. उन्होंने नगर निगम के अधिकारी को गाड़ी की चाबी थमा दी.

नगर निगम की वित्तीय हालत खराब

महापौर शोभा सिकरवार ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में बताया कि इन दोनों ग्वालियर नगर निगम की वित्तीय स्थिति काफी खराब है और शासन से भी पैसा नहीं मिल रहा है, ऐसे में नगर निगम के कर्मचारियों के वेतन भी नहीं मिल पा रहा है. यही वजह है कि वह नगर निगम की गाड़ी वापस कर रही हैं. अब वह निगम की किसी भी सुविधा का उपयोग नहीं करेंगी. इसके साथ ही महापौर शोभा सिकरवार ने नगर निगम के अधिकारियों को भी यह नसीहत दी है कि फिजूल खर्ची बंद करें और नगर निगम की आर्थिक स्थिति में सुधार लाएं.

यह भी पढ़ें...

Gwalior News, Congress Mayor, Shobha Shikarwar, Gwalior news, returning car, Municipal Corporation, Gwalior Breaking, MP News, MP Breaking News, MP News Update
फोटो- एमपी तक

ये भी पढ़ें: BJP के इस विधायक के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जानें क्या है पूरा मामला

57 साल बाद नगर निगम में लहराया कांग्रेस का परचम

आपको बता दें की शोभा सिकरवार ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस विधायक सतीश सिंह सिकरवार की पत्नी हैं. शोभा सिकरवार ने ग्वालियर नगर निगम की महापौर सीट पर काबिज होकर 57 साल बाद कांग्रेस का परचम ग्वालियर नगर निगम पर लहराया है. शोभा सिकरवार इससे पहले ग्वालियर नगर निगम में पार्षद भी रह चुकी हैं. उनके पति सतीश सिंह सिकरवार पहले बीजेपी में थे लेकिन साल 2020 में हुए उपचुनाव के पहले वे कांग्रेस में शामिल हो गए और ग्वालियर पूर्व विधानसभा से जीतकर विधायक चुन लिए गए थे.

ये भी पढ़ें: गोपाल भार्गव का फिर छलका मंत्री न बन पाने का दर्द, आलाकमान को लेकर कह दी ये बड़ी बात

वित्तीय हालत खराब तो कैसे होगा ग्वालियर का विकास

इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी शोभा सिकरवार को ग्वालियर नगर निगम की महापौर सीट से चुनाव लड़वाया और शोभा सिकरवार ने महापौर सीट पर जीत दर्ज की. शोभा सिकरवार द्वारा नगर निगम से मिली कार वापस लौटाने पर तमाम तरह के सवाल भी खड़े हो गए हैं कि आखिर ग्वालियर जैसे महानगर की नगर निगम की यह हालत है और शासन से उसको पैसे की कोई मदद नहीं मिल रही है तो भला ग्वालियर शहर का विकास किस तरह होगा?

शोभा सिकरवार ने कहा, “नगर निगम की वित्तीय हालत ठीक नहीं है शासन से भी पैसा नहीं मिल रहा है कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं मिली है. इसलिए आज मैं अपनी गाड़ी वापस कर रही हूं अधिकारियों से भी कहूंगी कि वे भी सहयोग करें नहीं तो कर्मचारी अपना भरण पोषण कैसे कर पाएंगे इसलिए आज मैं यह पहल कर रही हूं.”

ये भी पढ़िए: राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर शिवराज का निशाना, बोले- जहां राहुल गांधी, वहां कांग्रेस की दुर्गति

    follow on google news
    follow on whatsapp