सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्र ने छात्रा को छेड़ा, विरोध करने पर पीटा; बैग की हुई तलाशी तो चौंक गए लोग

हिमांशु शिवा

सागर के डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में बीकॉम के छात्र ने छात्रा के साथ छेड़खानी की, विरोध करने पर गाली-गलौज कर उसके साथ जमकर मारपीट कर दी. साथ ही बैग में पिस्टल रखकर धमकाया. छात्र की पिटाई पर छात्रा को काफी चोटें आई हैं. विवाद होने की सूचना पर विश्वविद्यालय प्रबंधन मौके पर पहुंचा […]

ADVERTISEMENT

Sagar Central University student teased a girl beat her she protested shocked to see pistol sagar crime
Sagar Central University student teased a girl beat her she protested shocked to see pistol sagar crime
social share
google news

सागर के डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में बीकॉम के छात्र ने छात्रा के साथ छेड़खानी की, विरोध करने पर गाली-गलौज कर उसके साथ जमकर मारपीट कर दी. साथ ही बैग में पिस्टल रखकर धमकाया. छात्र की पिटाई पर छात्रा को काफी चोटें आई हैं. विवाद होने की सूचना पर विश्वविद्यालय प्रबंधन मौके पर पहुंचा और विवाद शांत कराया. वहीं जब छात्र के बैग की तलाशी ली गई तो उसके बैग से पिस्टल बरामद हुई है. पुलिस ने छेड़छाड़ मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं में छात्र पर केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. छात्रा ने पुलिस में छात्र की शिकायत की थी.

छात्रा ने पुलिस को सुनाई आपबीती

छात्रा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि विश्वविद्यालय में बीकाम की पढ़ाई करती है और जब वह सुबह कॉलेज जा रही थी. रास्ते में उसके ही क्लास में पढ़ने वाला मोहित पांडे मिला और मुस्कुराने लगा, जिसके बाद मैं क्लास रूम में चली गई. क्लास रूम में मोहित ने मेरा हाथ पकड़ लिया. विरोध किया तो उसने हाथ मरोड़ दिया और चाटें मारे, गाली-गलौज की, मारपीट में छात्रा को चोट आई है. विवाद होते देख क्लास के अन्य छात्र बीच बचाव करने पहुंचे तो मोहित ने उनसे भी मारपीट की.

ये भी पढ़ें: श्राद्ध कराने वाले बुजुर्ग पंडित की पिटाई का वीडियो वायरल, सामने आयी हैरान करने वाली कहानी

पुलिस ने छात्रा को भेजा जेल

सूचना पर प्रोफेसर और अन्य प्रबंधन मौके पर पहुंचा और छात्र को पकड़ा. उसे समझाइश देकर शांत कराया. वहीं बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से पिस्टल जब्त की गई है. मामले में छात्रा ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत की है. पुलिस ने छात्रा की शिकायत के आधार पर छात्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और उसे जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...

सिविल लाइन थाना प्रभारी आनंद सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय से सुरक्षा अधिकारी का फोन आया था, कॉमर्स क्लास जो है उसमें एक लड़का उसके बैग में शायद कोई पिस्टल है, यहां लड़के के बैग की तलाशी ली गई. लड़के को लेकर आए हैं. उसका नाम मोहित पांडे है. फर्स्ट ईयर में पढ़ता है. उससे पूछताछ की गई है और उसके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. छात्रा ने शिकायत की थी.

ये भी पढ़ें: लड़कियों का खुलेआम सिगरेट पीना बुजुर्ग को था नापसंद, फिर उठाया ऐसा कदम कि दंग रह गए लोग

    follow on google news