अतीक-अशरफ हत्याकांड का असर MP तक, CM शिवराज की सिक्योरिटी हुई टाइट
Mp News: उत्तरप्रदेश में पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा टाइट कर दी गई है. नई व्यवस्था के तहत अब भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में सीएम के पौधारोपण प्रोग्राम में मीडिया को एंट्री से पहले पहचान पत्र दिखाना […]
ADVERTISEMENT

Mp News: उत्तरप्रदेश में पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा टाइट कर दी गई है. नई व्यवस्था के तहत अब भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में सीएम के पौधारोपण प्रोग्राम में मीडिया को एंट्री से पहले पहचान पत्र दिखाना होगा. बिना आईडी कार्ड के किसी भी मीडियाकर्मी को पार्क के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. कल की घटना के बाद सीएम के कार्यक्रम में फर्जी मीडियाकर्मियों की इंट्री पर बैन लगा दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक UP के प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल में हुए अतीक अशरफ हत्याकांड के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में मीडियाकर्मी पर विशेष नजर रखी जाएगी. इसके लिए कार्यक्रम से सभी मीडियाकर्मीयों के आईडी कार्ड और पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें; रानी कमलापति पर गोविंद सिंह के बयान पर गरमाई सियासत, CM शिवराज ने किससे की माफी की मांग?
यह भी पढ़ें...
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का पुतला दहन
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह द्वारा आदिवासी वीरांगना रानी कमलापति पर की गई टिप्पणी को लेकर अब भाजपा मैदान में आ गई है. चुनावी साल में भाजपा आदिवासी वर्ग के खिलाफ कांग्रेस नेता गोविंद सिंह द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में आकर आदिवासी वर्ग को अपने पक्ष में करने का यह मौका भुनाने के लिए आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस नेता का पुतला दहन किया गया. प्रदेश के अधिकतर इलाकों में कांग्रेस नेता गोविंदसिंह का पुतला जलाया गया. इस मौके पर भाजपाइयों ने जमकर नारेबाजी भी की.
कमलनाथ के रिश्तेदार मर गए
कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ के रिश्तेदार मर गए इनके सब माई बाप मर गए. इनका वोट बैंक कम हो रहा तो इनको तकलीफ हो रही है. जब कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को मार मार के भगाया जा रहा था तब एक भी कांग्रेसी ने क्या कोई स्टेटमेंट दिया था? हमारे देश में हमारे लोगों को मार मार कर भगाया गया तब इनको तकलीफ नहीं हुई. अब जब देशद्रोही, हत्यारे, बदमाश, गुंडों का सफाया हो रहा है तो इनको तकलीफ हो रही है, तो समझ जाओ कांग्रेस किसके साथ है गुंडों के साथ है कि देशद्रोहियों के साथ है.
पूरी खबर यहां पढ़ें; अतीक-अशरफ हत्याकांड पर गरमाई राजनीति, कमलनाथ के बयान पर कमल पटेल का पलटवार