बकरियों को धोखे से लग्जरी कार में खींचकर ले जाते थे चोर, चाेरी का अनोखा मामला आया सामने, VIDEO

अशोक सोनी

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां पर करीब छह महीने से बकरी चोरी होने के मामले लगातार सामने आ रहे थे. लेकिन आरोपी पकड़ से बाहर थे, अब जबकि बकरी चोरी का खुलासा हुआ तो लोग यह जानकर हैरान रह गए कि आरोपी बकरियों की चोरी कार […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां पर करीब छह महीने से बकरी चोरी होने के मामले लगातार सामने आ रहे थे. लेकिन आरोपी पकड़ से बाहर थे, अब जबकि बकरी चोरी का खुलासा हुआ तो लोग यह जानकर हैरान रह गए कि आरोपी बकरियों की चोरी कार से करते थे. आरोपी लग्जरी कार में आते और कार का गेट खोलकर बकरियां को पत्ती खिलाते, इसके बाद कुछ ही देर में फरार हो जाते हैं. इसकी सूचना रहवासी पहले भी पुलिस को दे चुके थे. जिस पर लगातार नजर रखी जा रही थी.

इस बार लोगों की सतर्कता की वजह से बकरी चोर पकड़ में आए, लेकिन वह कार छोड़कर भाग निकले. इसमें एक बकरी भी मिल गई है. अब इसका सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हाे रहा है.

पूरा  मामला बुरहानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. बुरहानपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंग कनेश ने बताया कि बकरी चोरी का मामला आया है. कोतवाली मे मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...

बकरी चोर कार छोड़कर फरार
शहर में लगातार हो रही बकरी चोरी की वारदातों से चरवाहों समेत बकरी मालिक चिंतित थे. कई बकरी मालिक ऐसे भी है जिकनी 10 से अधिक बकरियां चोरी हो चुकी हैं. शनिवार को रहवासियों ने बकरी चोर का पीछा किया तो वह कार और बकरी को छोड़कर भाग निकला. रहवासियों ने बताया कि हमने सीसीटीवी में एक व्यक्ति को कार का गेट खोलकर बकरी को अंदर रखते हुए देखा था. इसके हम लोगाें ने उसका पीछा किया लेकिन वो कार छोड़ कर फरार हो गया.

सरकारी एम्बुलेंस में की जा रही पपीतों की सप्लाई
एमपी में अलग अलग तरह की कई तस्वीरें अक्सर सामने देखने को मिलती है, इस बार जो तस्वीर सामने आई है वो भी कुछ अलग ही है. आपने अक्सर मरीजो को लाते ले जाते हुए तो एम्बुलेंस को देखा ही होगा और जब ये एम्बुलेंस चालक सायरन  बजाते है तो हम लोग अपना रास्ता छोड़कर एम्बुलेंस को निकलने के लिए जगह देते है. अब आप सोचिए कि अगर एम्बुलेंस में पपीते भरे हो ओर एम्बुलेंस चालक सायरन बजाते हुए निकले तो आपको सुनकर कैसा लगेगा. और अगर आपको पता चल जाए की इसमें मरीज की जगह पपीते भरे हैं तो आप आगे आने वाले समय में शायद एम्बुलेंस को रास्ता न दें.

ये भी पढ़ें: सरकारी एंबुलेंस में मरीजों के बजाए की जा रही थी पपीते की डिलीवरी, VIDEO वायरल

    follow on google news
    follow on whatsapp