ट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, हादसे के बाद मच गई चीख पुकार
Tikamgarh news: खरगापुर पुलिस थाना क्षेत्र के खरगापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना सुबह 06 बजे के लगभग की बताई जा रही है. घटना की खबर मिलते ही खरगापुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू […]
ADVERTISEMENT

Tikamgarh news: खरगापुर पुलिस थाना क्षेत्र के खरगापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना सुबह 06 बजे के लगभग की बताई जा रही है. घटना की खबर मिलते ही खरगापुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. तीनो लोगों ने खुदखुशी की या ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है. इस बारे में अभी कोई खुलासा नही हो पाया है.
जानकारी के मुताबिक ट्रैक के पास से गुजर रहे लोगों ने शवों को देखा. इसकी सूचना खरगापुर थाना पुलिस को दी गई. थाना प्रभारी ने एफएसएल टीम और वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ले गई है. सुसाइड है हादसा इस बारे में पुलिस जांच कर रही है.
ट्रेन की चपेट में आने से पती पत्नी समेंत बेटी की मौत
इस पूरे मामले में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. जिसमें पति लक्ष्मण नामदेव समेत पत्नी और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई, घटना शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे है. फिलहाल मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है. हादसे इतना भीभत्स था कि जिसने भी देखा रोंगटे खडे हो गए. पुलिस मामले में हर एंगल से जांच में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें...
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जताया दुख
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि ‘टीकमगढ़ जिले के खरगापुर में श्री लक्ष्मण नामदेव ने अपनी पत्नी एवं पुत्री के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. यह अत्यंत पीड़ादायक घटना है. मैं ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं.
साथ ही मैं मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह बात लाना चाहता हूं कि मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रताड़ना से पीड़ित होकर इस परिवार ने आत्महत्या की है. दो दिन पहले कटनी में भी एक दलित दंपति ने जहर खा लिया था और महिला की मृत्यु हो गई थी. वहां भी पीड़ित पक्ष ने पुलिस उत्पीड़न का आरोप लगाया था. मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि सभी मृतकों के परिजनों को समुचित मुआवजा दिया जाए और मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को दंडित किया जाए.
टीकमगढ़ जिले के खरगापुर में श्री लक्ष्मण नामदेव ने अपनी पत्नी एवं पुत्री के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। यह अत्यंत पीड़ादायक घटना है। मैं ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं।
साथ ही मैं मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह बात लाना चाहता हूं कि मृतकों के…— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 21, 2023
ये भी पढ़ें; फर्जी IAS-IPS अफसर बनकर करता था ठगी, 62 मुकदमे हैं दर्ज; अब चढ़ा पुलिस के हत्थे