कान्हा नेशनल पार्क में बीच सड़क DJ की मस्ती, उसके तीन शावक करते रहे अठखेलियां, पर्यटक भी निहाल

सैयद जावेद अली

Mandla News:  मंडला जिले का प्रसिद्ध कान्हा टाइगर रिज़र्व इन दिनों बाघ शावकों से गुलजार है. आए दिन पर्यटकों को बाघ के दीदार तो होते ही है, लेकिन कई बाघ का पूरा कुनबा भी नज़र आ जाता है. ऐसा ही वाकया आज सुबह देखने को मिला जब कान्हा टाइगर रिजर्व की प्रसिद्ध बाघिन धवा झंडी […]

ADVERTISEMENT

Three tigers were seen having fun together in the middle of the road blocking the way of tourists, tourists captured the view on camera
Three tigers were seen having fun together in the middle of the road blocking the way of tourists, tourists captured the view on camera
social share
google news

Mandla News:  मंडला जिले का प्रसिद्ध कान्हा टाइगर रिज़र्व इन दिनों बाघ शावकों से गुलजार है. आए दिन पर्यटकों को बाघ के दीदार तो होते ही है, लेकिन कई बाघ का पूरा कुनबा भी नज़र आ जाता है. ऐसा ही वाकया आज सुबह देखने को मिला जब कान्हा टाइगर रिजर्व की प्रसिद्ध बाघिन धवा झंडी (डीजे) अपने तीन शावकों के साथ पर्यटकों के सामने आ गई. इस तरह बाघिन कुनबे को देखना पर्यटकों को रोमांचित कर रहा है.

पर्यटकों ने उसका वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बाघिन धवा झंडी जिसको डीजे कहा जाता है. अपने शावकों के साथ सड़क पर आ जाती है, और बैठ जाती है. उसके साथ उसके तीन शावक भी नज़र आ रहे है जो अपनी मां के आसपास चहल कदमी करते दिखाई दे रहे हैं. इतने में ही उसका एक शावक पेड़ से लगकर अठखेलियां करने लगता है.

रोमांचित करने वाला यह दुर्लभ नजारा कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्ति जोन का बताया जा रहा है. जिसे 10 मई की सुबह रिकॉर्ड किया गया है.

यह भी पढ़ें...

कुछ ही महीने पहले बाघिन ने शावकों को जन्म दिया
इसकी पुष्टि कान्हा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर पुनीत गोयल भी कर रहे यहीं वह बताते हैं कि इस बाघिन ने अभी कुछ माह पहले 3 शावकों को जन्म दिया है. यह चौथी बार है जब इस बाघिन ने बाघ शावकों को जन्म दिया है. कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघों के कुनबे को बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

Three tigers were seen having fun together in the middle of the road blocking the way of tourists, tourists captured the view on camera
डीजे की शावकों की वायरल फोटो 

बाघिन ने चौथी बार दिया शावकों को जन्म
बता रहे यही कि कान्हा टाइगर रिजर्व में आज पर्यटन क्षेत्र मुक्की जोन में एक टाइग्रेस धवा झंडी अपने तीन शावकों के साथ देखी गई है. यह प्राय कई बार पर्यटकों को देखी जाती रही है,  क्योंकि इसी जोन में इसका मूवमेंट नॉर्मली रहती है. आज बहुत अच्छी राइटिंग है. सभी पर्यटकों के लिए खुश की बात है. तीनों शावक बहुत अच्छे – स्वस्थ दिख रहै है. धवा झंडी भी काफी स्वस्थ नजर आ रही है.

धवा झंडी के साथ तीन शावक वर्तमान में देखे गए. यह चौथी बार है जब उसने शावकों को जन्म को जन्म दिया. उसकी उम्र लगभग 11 वर्ष है. कान्हा टाइगर रिजर्व में इसका काफी कंट्रीब्यूशन है. यह पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है क्योंकि वो दिखती रहती है.

ये भी पढ़ें: हार की कसक: गुना पहुंचकर भावुक हुए सिंधिया, बोले- आप लोगों की बहुत याद आती है

    follow on google news
    follow on whatsapp