घर में घुसा खूंखार बाघ, चारपाई पर पसरा देख युवक बनाने लगा वीडियो और फिर जो हुआ... रूह कांप जाएगी!

मध्य प्रदेश के उमरिया में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पास बसे बेलदी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया. यहां एक बाघ रिहायशी इलाके में घुस आया. इस बीच वो एक घर के अंदर चारपाई पर आराम फरमा रहा था. तभी एक शख्स ने बाघ का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. ऐसे में गुस्से में आए बाघ ने शख्स पर हमला बोल दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल है.

 MP News
MP News
social share
google news

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश से वन्यजीवों और इंसानों के बीच बढ़ते संघर्ष की एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां उमरिया जिले के बेलदी गांव में एक बाघ रिहायशी इलाके में घुस गया. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि एक बाघ घर के अंदर चारपाई पर आराम फरमा रहा है. इस नजारे को देखकर ग्रामीण अपनी जान बचाने के बजाय मोबाइल से वीडियो बनाने में जुट गए.

जानकारी के अनुसार, गांव का रहने वाला गोपाल नाम का युवक बाघ को करीब से वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था. ऐसे में इंसानी दखल और शोर-शराबे से परेशान बाघ को अचानक गुस्सा आ गया. वो चारपाई से उठा गोपाल पर हमला कर दिया. इस हमले में गोपाल का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है. हालांकि, गनीमत रही कि बाघ ने हमला करने के बाद युवक को छोड़ दिया नहीं तो परिणाम और भी घातक हो सकते था.

वन विभाग की चेतावनी दरकिनार

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने बताया कि बाघ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से भटक कर गांव में आ गया था. लेकिन भीड़ और शोर के कारण बाघ घबरा गया और एक घर के अंदर घुस गया. अधिकारियों का कहना है कि वे बार-बार ग्रामीणों को जंगली जानवरों से दूरी बनाए रखने की सलाह देते हैं. लेकिन लोग सोशल मीडिया के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालकर वीडियो और फोटो खींचने लगते हैं.

यह भी पढ़ें...

गोपाल का इलाज जारी, बाघ का रेस्क्यू शुरू

इस बीच घायल गोपाल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, वन विभाग की रेस्क्यू टीम बाघ को सुरक्षित वापस जंगल में छोड़ने के प्रयास में जुटी है. सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस बल भी तैनात किया गया है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.

यहां देखें खबर का वीडियो

ये भी पढ़ें: भोपाल का ‘ईरानी डेरा’: जहां पुलिस भी जाने से कतराती थी, वहां 150 जवानों ने दी दबिश; 10 महिलाओं समेत 34 गिरफ्तार

    follow on google news