महाकुंभ के मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, कई पंडालों में फैली; मची अफरातफरी, एक पंडाल जलकर खाक

न्यूज तक

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र के दो सेक्टर के कई पंडालों में आग लग गई है. जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक, कुंभ मेला के सेक्टर 18 और 19 के कई पंडालों में आग लग गई है. आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां रवाना हो गई हैं.

ADVERTISEMENT

Mahakumbh, Mahakumbh 2025, Mahakumbh fire, Mahakumbh fire news, kumbh mela fire, kumbh mela news
Mahakumbh
social share
google news

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र के दो सेक्टर के कई पंडालों में आग लग गई है. जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक, कुंभ मेला के सेक्टर 18 और 19 के कई पंडालों में आग लग गई है. आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां रवाना हो गई हैं. कुंभ मेला क्षेत्र में इससे पहले भी अलग-अलग सेक्टरों में आग धधक चुकी है. बता दें कि इस आग को फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मिलकर काबू पाया, हालांकि इस दौरान एक पंडाल पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं.

अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किस वजह से लगी है. कई टेंटों के जलकर खाक होने की आशंका है. कुंभ मेला क्षेत्र में ये लगातार चौथी बार है जब किसी क्षेत्र में आग लगी है. मौके पर फायर ब्रिगेड की गई गाड़िया भेजी गई हैं. जो आग को काबू करने की कोशिश कर रही हैं.

प्रयागराज से हमारे संवाददाता की ये वीडियो रिपोर्ट...

 

यह भी पढ़ें...

गुरुवार को लग गई थी आग

इससे दो दिन पहले भी महाकुंभ मेला सेक्टर-6 में आग लगने की घटना सामने आई थी. इस घटना के कारण मेला क्षेत्र में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. आग पर काबू पाने और आगे नुकसान को रोकने के लिए दमकल की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. महाकुंभ मेला में पहले भी आग लगने की घटना सामने आई है. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही फायर टीम एक्टिव होकर स्थिति को काबू करने में सफल रही है.

9 फरवरी को लगी थी आग

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना पिछले दिनों में सामने आई है. अधिकारियों ने बताया कि 9 फरवरी को महाकुंभ के सेक्टर 19 में एक 'कल्पवासी' टेंट में गैस सिलेंडर लीक होने के कारण आग लग गई. तीन दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया और 10 मिनट के भीतर आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया था.

इनपुट- प्रयागराज से आनंदराज

    follow on google news
    follow on whatsapp