डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा, पिकअप वाहन पलटने से 14 की दर्दनाक मौत, PM मोदी ने जताया शोक
Big Accident in Dindori: मध्य प्रदेश के डिंडोरी में देर रात भीषण हादसा हो गया, जिले के बड़झर गांव के पास हुए दर्दनाक हादसे में 14 लोगों के मारे जाने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, अनियंत्रित होकर एक पिकअप वाहन पलट गया, जिसमें 14 लोगों के मौत हो गई.
ADVERTISEMENT

Big Accident in Dindori: मध्य प्रदेश के डिंडोरी में देर रात भीषण हादसा हो गया, जिले के बड़झर गांव के पास हुए दर्दनाक हादसे में 14 लोगों के मारे जाने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, अनियंत्रित होकर एक पिकअप वाहन पलट गया, जिसमें 14 लोगों के मौत हो गई. हादसे में करीब 21 लोग घायल हुए हैं. ग्रामीण देवरी गांव के बताए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुर्घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मदद राशि देने की घोषणा की है.
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि चौक कार्यक्रम में शामिल होकर पिकअप वाहन से लौटते समय ये दर्दनाक हादसा हुआ है. मामला शहपुरा थाना क्षेत्र का है.
हादसे के मृतकों के नाम

पीएम मोदी ने जताई शोक संवेदना
यह भी पढ़ें...
मध्य प्रदेश के डिंडोरी में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव…
— PMO India (@PMOIndia) February 29, 2024
आरोपी ड्राइवर हिरासत में
पुलिस ने पिकअप मालिक अजमेर टेकाम निवासी करोंदी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक, वाहन अजमेर ही चला रहा था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने बताया कि पिकअप अमाही देवरी गांव से मंडला जिले के मसूर घुघरी गांव गई थी. लौटते समय पिकअप पलटी और 20 फीट नीचे खेत में जा गिरी. अस्पताल में भर्ती घायलों को देखने के लिए मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके, स्थानीय विधायक ओम प्रकाश धुर्वे समेत तमाम नेता पहुंचे हैं.
राज्य सरकार ने 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डिंडोरी जिले में हुई वाहन दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि घटना में…
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 29, 2024