मध्य प्रदेश में मौसम ने बदली करवट, छाये बादल; IMD ने बताया कब से पड़ेगी जोरदार ठंड
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने वजह से बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं. रविवार को प्रदेश में कई जगहों पर हल्के बादल छाए रहे.
ADVERTISEMENT

MP Weather News: मध्य प्रदेश में मौसम (weather) ने करवट बदल ली है. ठंड ने ठीक से दस्तक भी नहीं दी थी और आसमान में बादलों ने पहरा डालना शुरू कर दिया है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने वजह से बारिश (Rain) होने के आसार जताए जा रहे हैं. रविवार को प्रदेश में कई जगहों पर हल्के बादल छाए रहे. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आने वाले समय में प्रदेश में बारिश हो सकती है.
बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान और उत्तर भारत में एक्टिव हो रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर मध्य प्रदेश में भी दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 25 नवंबर के बाद बारिश होने की संभावना है. सोमवार को दिनभर बादल छाये रहने की संभावना है, वहीं 23 नवंबर को फिर से मौसम शुष्क रहेगा.
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बादल छटे सर्दी बढ़ी, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड
हल्की ठंड ने दी दस्तक
नवंबर का महीना आधा निकल चुका है, अब मध्य प्रदेश के कई शहरों में दिन में हल्की ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. हालांकि मिधिली तूफान के कारण अगले एक हफ्ते तेज ठंड पड़ने की संभावना नहीं है. रविवार को दमोह, भोपाल, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, रीवा, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन, रतलाम, शाजापुर, सागर, सतना, सीधी, उमरिया, धार और उज्जैन जिलों में तापमान 30 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया. वहीं पचमढ़ी, रायसेन, बैतूल, गुना, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, नौगांव, सिवनी जिलों में तापमान कम दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें...
कब से पड़ेगी तेज सर्दी?
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो फिलहाल मिथिली तूफान एक्टिव है, जिसकी वजह से ज्यादा ठंड पड़ने का अनुमान नहीं है. आने वाले 4-5 दिनों तक मौसम ऐसा ही देखने को मिलेगा. 28 नवंबर के बाद से तापमान गिरने की संभावना है और ठंड बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें: MP Weather Update : भोपाल-इंदौर में कैसा रहेगा मौसम? IMD ने जारी किया अलर्ट