हत्या, लूट, रंगदारी के 32 केस, फिर भी सोशल मीडिया ने गैंगस्टर सलमान लाला को बना दिया किंग

सलमान लाला इंदौर का एक कुख्यात गैंगस्टर था, जिसकी मौत के बाद वह सोशल मीडिया पर 'लोकल हीरो' की तरह वायरल हो गया। अब पुलिस उसके ग्लैमराइजेशन पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई कर रही है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

इन दिनों सोशल मीडिया पर सलमान लाला का नाम चर्चा में है. लोग उसे लेकर रील्स बना रहे हैं, उसकी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. लेकिन आखिर कौन है ये सलमान लाला? कैसे एक साधारण युवक बना इंदौर का चर्चित गैंगस्टर और अब पुलिस क्यों सख्त होकर उसके नाम से जुड़े 35 सोशल मीडिया अकाउंट्स बंद करने की तैयारी कर रही है? 

कौन है सलमान लाला? 

सलमान लाला, इंदौर के एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखता था. शुरूआत में उसका कोई बड़ा अपराध से जुड़ाव नहीं था. लेकिन समय के साथ छोटी-मोटी विवादों से लेकर जमीन, वसूली और अवैध धंधों में उसका नाम आने लगा. 

धीरे-धीरे उसने स्थानीय नेटवर्क बनाना शुरू किया. उसके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हुईं, फिर भी वह इलाके में ‘हीरो’ की तरह देखा जाने लगा. सलमान लाला, जिनका असली नाम शाहनवाज था, इंदौर का एक कुख्यात गैंगस्टर था. उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, मादक पदार्थों की तस्करी (NDPS एक्ट) और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों में कुल 32 से अधिक मामले दर्ज थे. 

यह भी पढ़ें...

पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत थी. हाल ही में, वह अपने भाई को सागर जेल से लेने के बाद इंदौर लौट रहा था, तभी पुलिस ने घेराबंदी की. इस दौरान सलमान लाला भागते हुए सीहोर जिले के एक तालाब में कूद गया और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. 

परिवार लगा रही पुलिस पर आरोप

वहीं सलमान लाला उर्फ शादाब की मौत के बाद परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे हत्या करार दिया. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उसे पकड़ने के दौरान तालाब में डुबोकर मार दिया.

परिवार तक तो ठीक लेकिन सलमान लाला का बॉलीवुड तक कनेक्शन था. यह बात तब साबित हुई जब मुंबई में बॉलीवुड कलाकार एजाज खान ने गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर दुःख जताया. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए अपने वीडियो में एक्टर एजाज खान ने कहा सलमान लाला डूब कर मर गया तालाब में ऐसा बोला जाता है. लेकिन, मुझे ऐसा लगता है कि वह तैराक था बहुत बड़े समंदर में तैरने वाला तालाब में डूबकर नहीं मर जाया करते. गैंगस्टर था वह, उसे जानता तो नहीं हूं लेकिन ऐसा बोला जाता है कि वह गैंगस्टर था. गुनाह उसका यह नहीं था कि वह गैंगस्टर था उसका गुनाह यह है कि वह मुसलमान था. इसलिए उसे इस तरह से मार दिया गया.

अपने इलाके में प्रभाव जमाने से की थी शुरुआत

स्थानीय सूत्रों की मानें तो सलमान लाला ने धीरे-धीरे अपने इलाके में प्रभाव जमाना शुरू किया. पहले छोटी अपराधी गतिविधियों में शामिल हुआ, फिर राजनीतिक संरक्षण और आपराधिक नेटवर्क के साथ आगे बढ़ा. गैंगस्टर सलमान लाला पर 13 साल की उम्र में ही दुष्कर्म के तीन केस दर्ज हो गए थे. 

26 साल की उम्र में उस पर कुल 32 मामले थे।. इसमें हत्या और ड्रग्स के भी कई मामले थे. विवादों में नाम आने के बावजूद उसका नेटवर्क मजबूत होता गया. बताया जा रहा है कि वसूली, अवैध कारोबार और जमीन विवाद उसके प्रमुख अपराध क्षेत्र रहे हैं. 

सलमान लाला की छवि को लेकर दो तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं. एक तरफ लोग उसे ‘बदमाश’ मानते हैं, वहीं दूसरी तरफ युवाओं का एक वर्ग उसे ‘डर के आगे जीत है’, ‘सिस्टम से लड़ने वाला’ या ‘लोकल हीरो’ बताकर उसके नाम पर वीडियो बना रहा है. उसके स्टाइल, उसके अंदाज, उसके समर्थकों द्वारा साझा किए गए वीडियो वायरल हो रहे हैं. यही वजह है कि उसका नाम अब सिर्फ अपराध जगत तक सीमित नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड बन चुका है.

अब पुलिस ने सोशल मीडिया पर सलमान लाला की लोकप्रियता पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. अधिकारी मान रहे हैं कि उसकी छवि को बढ़ावा देने वाले पेज युवाओं को भटका सकते हैं. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से सलमान लाला से जुड़े 35 सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान की है. इन्हें जल्द बंद कर दिया जाएगा ताकि अपराध को ‘ग्लैमर’ के रूप में पेश करने वाली सामग्री पर रोक लगाई जा सक.

सोशल मीडिया का खतरनाक इस्तेमाल 

सलमान लाला की कहानी सिर्फ अपराध की नहीं, बल्कि उस खतरनाक मोहकता की है जो सोशल मीडिया की दुनिया में किसी भी विवादित व्यक्ति को ‘स्टार’ बना देती है. इंदौर पुलिस का मानना है कि ऐसी लोकप्रियता युवाओं के लिए गलत संदेश दे सकती है, इसलिए अब सख्ती के साथ कार्रवाई की जा रही है. 

    follow on google news