राज्यसभा उम्मीदवार बने उमेश नाथ महाराज कौन हैं और क्या है उनका RSS कनेक्शन?

संदीप कुलश्रेष्ठ

बीजेपी ने बुधवार को अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इसमें एक नाम है उमेशनाथ महाराज. आखिर कौन हैं उमेशनाथ महाराज. हर कोई ये जानना चाहता है. उमेशनाथ महाराज उज्जैन क्षेत्र से आते हैं और वाल्मीकि समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं.

ADVERTISEMENT

Rajya Sabha Candidate, MP Rajya Sabha Candidate, MP BJP, Umeshnath Maharaj, MP Politics, MP News
Rajya Sabha Candidate, MP Rajya Sabha Candidate, MP BJP, Umeshnath Maharaj, MP Politics, MP News
social share
google news

Umesh Nath Maharaj: बीजेपी ने बुधवार को अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इसमें एक नाम है उमेशनाथ महाराज. आखिर कौन हैं उमेशनाथ महाराज. हर कोई ये जानना चाहता है. उमेशनाथ महाराज उज्जैन क्षेत्र से आते हैं और वाल्मीकि समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं. आरएसएस में इनकी पकड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनके दर्शन करने के लिए सीएम मोहन यादव से लेकर सर संघचालक मोहन भागवत तक आते हैं. आज इनके बारे में आपको बताते हैं.

उज्जैन शहर में स्थित वाल्मीकि धाम आश्रम के प्रमुख पीठाधीश्वर बाल योगी संत उमेश नाथ जी महाराज को भाजपा ने राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. उमेश नाथ महाराज वाल्मीकि समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं. उमेश नाथ महाराज वे हैं, जिनके पास संघ प्रमुख से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री व तमाम दिग्गज आशीर्वाद लेने आ चुके हैं.

अमित शाह ने महाराज के साथ सिंहस्थ में किया था समरसता नहान!

सिंहस्थ कुंभ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संत उमेश नाथ महाराज के साथ समरसता नहान भी किया था. भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय समिति ने मध्यप्रदेश के लिए राज्यसभा सीट की घोषणा की. इसमें वाल्मीकि समाज से आने वाले संत उमेश नाथ महाराज का नाम घोषित किया. इसके साथ मध्य प्रदेश से डॉ एल मरुगन, माया नारोलिया, बंसीलाल गुर्जर को भी राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है.

Rajya Sabha Candidate, MP Rajya Sabha Candidate, MP BJP, Umeshnath Maharaj, MP Politics, MP News
सर संघचालक मोहन भागवत के साथ उमेशनाथ महाराज. फोटो: एमपी तक

कैसा है उमेशनाथ महाराज का अब तक का जीवन?

वे बाल्यावस्था से साधु हैं,  1992 में उमेशनाथ महाराज 8 प्रांतों के राजकीय अतिथि रहे. कई अवॉर्ड से इनको सम्मानित किया जा चुका है. उज्जैन में वाल्मीकि समाज के धर्म गुरु स्वामी सोहन दास महाराज की समाधि स्थल पर श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम का निर्माण किया गया. गोरक्षनाथ जी की धूनी चेतन की गई गौशाला भोजनशाला, चिंतन शाला सभामंडप, वाल्मीकि घाट सीसी कांक्रीट रोड लाइट पानी विश्राम की व्यवस्था के साथ सामाजिक संस्कार शाला आदि का निर्माण किया गया है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: किचन में रोटी पका रही थीं माया नरोलिया, तभी दिल्ली से आया फोन और मिल गया राज्यसभा का टिकट
Rajya Sabha Candidate, MP Rajya Sabha Candidate, MP BJP, Umeshnath Maharaj, MP Politics, MP News
उमेशनाथ महाराज के कामों से प्रभावित होकर बीजेपी ने खेला बड़ा दांव. फोटो: एमपी तक

उमेशनाथ महाराज ने अब तक कई तरह के सामाजिक उत्थान के काम किए हैं. जिनका व्यापक असर हुआ और वाल्मीकि समाज के उत्थान के लिए काफी काम किया है. जिसके कारण उमेशनाथ महाराज के इर्द-गिर्द राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा रहा है. बीजेपी ने उमेशनाथ महाराज को अपना राज्यसभा उम्मीदवार बनाकर अनुसूचित जाति वर्ग में बड़ा संदेश देने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें- MP News: राज्यसभा चुनाव के लिए BJP ने घोषित किए उम्मीदवार, लिस्ट में चौंकाने वाले नाम

    follow on google news
    follow on whatsapp