MP Weather: एमपी में कहर बनकर बरस रही बारिश! बाढ़ में फंसी महिला, उफनते नाले में बहा बच्चा, जानें मौसम का हाल?
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अब बारिश आफत बन गई है. महाकौशल, से लेकर विंध्य तक और भोपाल संभाग के जिलों में अति भारी बारिश हुई है. इसके चलते मंडला में अचानक आई बाढ़ की वजह से एक महिला टापू में फंस गई, जिसे बचाव दलों ने निकाला. श्योपुर में उफनते नाले में एक बच्चा बह गया.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

मध्य प्रदेश में भारी बारिश अब आफत बनती जा रही है

IMD ने फिर से प्रदेश के कई जिलों में अजर्ट जारी किया है

बाढ़ से हताहतों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. अब बारिश आफत बन गई है. महाकौशल, से लेकर विंध्य तक और भोपाल संभाग के जिलों में अति भारी बारिश हुई है. इसके चलते मंडला में अचानक आई बाढ़ की वजह से एक महिला टापू में फंस गई, जिसे बचाव दलों ने निकाला. श्योपुर में उफनते नाले में एक बच्चा बह गया, एसडीआरएफ के जवानों ने उसका शव बाहर निकाला. Dindori-Shivpuri में आफत की बारिश जारी है. आईएमडी ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. फिलहाल राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है.
मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. भारी बारिश को देखते हुए मध्य प्रदेश की मोहन सरकार भी अलर्ट पर है. मौसम विभाग ने आज फिर से कई जिलों के लिए Red Alert जारी किया है. इन जिलों में रात से ही भारी बारिश हो सकती है. गुना, शिवपुरी, श्योपुर, सीहोर, रायसे, होशंगाबाद और मंडला में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मंडला, बालाघाट, जबलपुर, बैतूल, हरदा, देवास, टीकमगढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
श्योपुर में उफनते नालों में बहा बच्चा, गांव में हाहाकार
श्योपुर में बीती रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश अब आफत बनती नजर आ रही है. बारिश के चलते जिले भर के नदी नालों में उफान ला दिया है. बड़ौदा कस्बे में बारिश से उफने नाले में नहाते समय एक बालक बह गया मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ की टीम तलाशी अभियान भी चलाया लेकिन उसका शव ही मिल सका. शहर से सटी सीप, अमराल और कदवाल नदियों का जल स्तर बढ़ोतरी पर है. इन स्थानों पर प्रशासन ने सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए है. बारिश से सोइकलां क्षेत्र को गिलास रोड को जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर रपटा पानी में डूब गया, जिसके चलते सोई कलां का 12 गांवों से संपर्क कट गया है. बड़ौदा कस्बे के माताजी मोहल्ला के पास उफने नाले में नहाते वक्त एक 15 वर्षीय बालक देवेंद्र रजक बह गया. 4 घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव ही बरामद हो सका.
देखिए ये खास वीडियो रिपोर्ट...
भारी बारिश से डिंडोरी-अमरपुर मार्ग बंद
डिंडौरी जिले में रुक-रुक हो रही वारिस से नदी नाले उफान में है, नदी नाले उफान में होने के कारण डिंडौरी, मण्डला एवं डिंडौरी अमरपुर मार्ग में बने खरमेर नदी पुल के ऊपर से पानी होने के कारण घंटे मार्ग बंद रहा, इन पुलों में पुलिस भी तैनात किया गया है. वहीं नर्मदा नदी भी उफान में है. घाटों के किनारे बने मंदिर डूब चुके हैं, नर्मदा नदी में उफान होने के बाद भी कुछ बच्चे जान को जोखिम में डाल कर नर्मदा नदी में तैर रहे है, बच्चों की छोटी सी लापरवाही के कारण मुसीबत में फंस सकते है. जिन्हें कोई रोकने वाला नही है. जिले के आस पास पहाड़ी ऐरिया होने के कारण नदियों का पानी एक दम से तेजी के साथ बढ़ता है, ऐसी स्थिति में घटना घटने की संभावना बनी रहती है.
यह भी पढ़ें...
मंडला में टापू में फंसी महिला, SDRF ने रेस्क्यू किया
मंडला में बाढ़ में फंसी एक महिला को SDRF ने रेस्क्यू कर बचा लिया. आंशिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही, महिला घुघरी थाना के ग्राम नयेगांव में बुढ़नेर नदी की बाढ़ में फंस गई. 45 वर्षीय तितरी बाई नामक बैगा महिला बुढ़नेर नदी के टापू में फंस गई. लोगों ने जब महिला को पानी के तेज बहाव के बीच फंसा से देखा तो इसकी खबर पुलिस को दी. पुलिस ने होमगार्ड इस बारे में सूचना दी, जिसके बाद होमगार्ड ने एसडीआरएफ टीम को मौके पर भेजा.
एसडीआरएफ की टीम जब मौके पर पहुंची तो उसने पाया कि तेज बहाव के चलते नाव से महिला तक पहुंचना संभव नहीं है. ऐसे में रस्सी और लाइफ सेविंग जैकेट के सहारे एसडीआरएफ के जवान वहां तक पहुंचे और उसके बाद महिला को लाइफ सेविंग जैकेट पहनने के बाद ट्यूब और रस्सी के सहारे सकुशल किनारे ले आए.