Lok Sabha Elections: खंडवा सीट को जीतने के बाद भी BJP के अंदर क्यों मचा है कोहराम, कार्यकर्ताओं के विवाद का वीडियो वायरल

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Khandwa Lok Sabha seat: खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है. बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल यहां से जीते हैं. लेकिन जीत के बाद भी यहां बीजेपी में कोहराम मचा हुआ है. कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ है और इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

social share
google news

Khandwa Lok Sabha seat: खंडवा लोकसभा चुनाव में भाजपा को संसदीय क्षेत्र में बड़ी जीत मिली. लेकिन सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल अपनी ही विधानसभा से नहीं जीत पाए. इसको लेकर संगठन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. बुधवार दोपहर सांसद निवास पर सभी संगठन पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे तो यहां पार्षद पुत्र सुमित वारूढ़े सहित अन्य कार्यकर्ताओं का भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने से विवाद हो गया. सुमित सहित कुछ कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष से इस्तीफे की मांग कर डाली. उन्होंने कहा नैतिकता के आधार पर आप इस्तीफा दें.

हालांकि विवाद के दौरान जिलाध्यक्ष डॉ. माने ने पार्टी की बैठक में इस मुद्दे पर पर बात करने को कहा. वीडियो में विवाद करते नजर आ रहे पार्षद पुत्र सुमित वारुढ़े पर कुछ दिन पहले निगम इंजीनियर की मृत्यु के मामले में हत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज हुआ है. विवाद में सुमित ने इस बात का भी जिक्र किया.

भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि सभी जगह से जीत हासिल की बुरहानपुर विधानसभा में हारे हैं. इसकी समीक्षा की जाएगी. हो सकता है मुझसे कोई गलती हो गई हो. उसमे भी सुधार करेंगे. विवाद पर कहा यह संगठन का मामला है, संगठन तय करेगा. खबर को विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: क्या नरेंद्र मोदी और अमित शाह नहीं चला पाएंगे गठबंधन की सरकार? वरिष्ठ पत्रकार ने किया ये दावा

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT