दिल्ली के चुनावी समर में कूदे अजित पवार, कर दिये 11 प्रत्याशी के नामों का एलान

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पार्टी NCP ने भी दिल्ली चुनाव लड़ने का फैसला किया है. 11 सीटों पर NCP (अजित पवार) ने उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं.

NewsTak
social share
google news

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक के बाद एक सियासी दलों की एंट्री हो रही है. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के बाद तमाम दलों ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान करना शुरु कर दिया है. वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पार्टी NCP ने भी दिल्ली चुनाव लड़ने का फैसला किया है. 11 सीटों पर NCP (अजित पवार) ने उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं. यानी दिल्ली विधानसभा के दंगल में एक और सियासी दल की एंट्री हो गई है.

अजित पवार ने दिल्ली की 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है. आइए जानते हैं किन सीटों के लिए एनसीपी ने प्रत्याशी घोषित किए हैं.

इन सीटों पर प्रत्याशी घोषित

शनिवार को जारी हुई लिस्ट में एनसीपी ने बादली विधानसभा से मुलायम सिंह को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. बुराड़ी विधानसभा सीट से अजित पवार ने रतन त्यागी को टिकट दिया है. चांदनी चौक जैसी प्रमुख सीट से पार्टी ने खालिद उर रहमान पर भरोसा जताया है. बल्लीमारन विधानसभा से मोहम्मद हारून को एनसीपी ने प्रत्याशी बनाया है. ओखला सीट से इमरान सैफी को मैदान में उतारा गया है. छतरपुर विधानसभा से नरेंद्र तंवर पर दांव लगाया है.  NCP (अजित पवार) ने लक्ष्मी नगर सीट से नमहा को टिकट दिया है. गोकुलपुरी विधानसभा से पार्टी ने जगदीश भगत को उम्मीदवार बनाया है. मंगोलपुरी सीट से खेम चंद को एनसीपी ने प्रत्याशी बनाया है. सीमापुरी सीट से राजेश लोहिया को मैदान में उतारा गया है और संगम विहार से पार्टी ने कमर अहमद पर भरोसा जताया है.

यह भी पढ़ें...

पार्टी लगा रहीं दमखम

कुल मिलाकर 11 सीटों के लिए NCP (अजित पवार) ने प्रत्याशी उतारे हैं. महाराष्ट्र में बीजेपी से गठबंधन करने वाले अजित पवार ने दिल्ली चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है. चुनाव आयोग द्वारा अभी तक चुनावी तारीखों की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन सियासी दल चुनाव के लिए कमर कस चुके हैं. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी 70 की 70 सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है. वहीं कांग्रेस ने भी दिल्ली में वापसी का दम भर लिया है. बीजेपी से अभी तक किसी प्रत्याशी का नाम सामने नहीं आया है. लेकिन बाकी सियासी दल एक-एक कर दिल्ली चुनावी दंगल में उतरते नजर आ रहे हैं. देखना होगा कि आने वाले दिनों में और कौन कौन से दल दिल्ली चुनाव लड़ते नजर आएंगे.

महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था चुनाव

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए. कांग्रेस ने भी 47 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा दी है. लेफ्ट की पार्टी और आजाद समाज पार्टी ने भी दिल्ली चुनाव लड़ने का फैसला किया है.  अब एनसीपी अजित पवार भी दिल्ली चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. बता दें कि बीजेपी ने अभी भी किसी सीट के लिए किसी उम्मीदवार का नाम आधिकारिक रूप से फाइनल नहीं किया है. हाल ही में हुए महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी और NCP (अजित पवार) ने महायुति गठबंधन में एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा. और एकतरफा चुनाव जीता है. ऐसे में दिल्ली में अजित पवार ने अकेले चुनाव लड़ने का मन बना लिया है.. 

    follow on google news