CISF का ‘ग्रेट इंडियन कोस्टल साइक्लोथॉन’ संपन्न, 11 राज्यों में 6553 किमी की ऐतिहासिक यात्रा की भव्य झलकियां देखिए

NewsTak Web

CISF का ‘ग्रेट इंडियन कोस्टल साइक्लोथॉन’ 11 राज्यों में 6553 किमी की ऐतिहासिक यात्रा के साथ संपन्न हुआ. इस भव्य साइक्लिंग अभियान की झलकियां देखें.

ADVERTISEMENT

CISF’s ‘Great Indian Coastal Cyclothon’
CISF साइक्लोथॉन
social share
google news

CISF Cyclothon news: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा आयोजित ‘द ग्रेट इंडियन कोस्टल साइक्लोथॉन’ 2025 आज कन्याकुमारी के स्वामी विवेकानंद केंद्र में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. यह अभियान ‘सुरक्षित तट, समृद्ध भारत’ थीम के तहत आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य तटीय समुदायों के साथ मजबूत साझेदारी स्थापित करना और तटीय सुरक्षा को सुदृढ़ बनाना था.

25 दिन, 11 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश, 6553 किमी की यात्रा

7 मार्च 2025 को तमिलनाडु के थक्कोलम स्थित राजादित्य चोल रीजनल ट्रेनिंग सेंटर से केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा वर्चुअल रूप से इस मेगा इवेंट का शुभारंभ किया गया था. इसके बाद 125 CISF साइक्लिस्ट (जिसमें 14 महिला कर्मी भी शामिल थीं) ने 6553 किमी की लंबी यात्रा तय की. इस दौरान 1200 से अधिक नागरिकों ने विभिन्न स्थानों पर साइक्लोथॉन में भाग लिया.

मुख्य पड़ाव और स्वागत समारोह

साइक्लोथॉन के दौरान विभिन्न प्रमुख स्थानों पर स्वागत और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें शामिल हैं:

यह भी पढ़ें...

  • परादीप पोर्ट (ओडिशा)
  • कोणार्क सूर्य मंदिर
  • गेटवे ऑफ इंडिया (मुंबई)
  • विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश)
  • मंगलुरु (कर्नाटक)
  • चेन्नई (तमिलनाडु)
  • कोच्चि (केरल)
  • पुडुचेरी

इन स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लोकगीतों, पारंपरिक नृत्य और सामुदायिक चर्चा के जरिए तटीय सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई.

तटीय सुरक्षा पर जागरूकता और सामुदायिक भागीदारी

इस अभियान का एक मुख्य उद्देश्य स्थानीय तटीय समुदायों को "तट प्रहरी" (Coastal Sentinels) के रूप में जागरूक और सशक्त बनाना था. साइक्लोथॉन के माध्यम से तस्करी, घुसपैठ और पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाई गई.

  • 26 प्रमुख आयोजन और 118 स्थानीय वार्ताएं
  • 30 लाख से अधिक लोगों ने प्रत्यक्ष रूप से भाग लिया
  • 2.5 करोड़ लोगों तक अभियान की ऑनलाइन और ऑफलाइन पहुंच

प्रसिद्ध हस्तियों का समर्थन

इस ऐतिहासिक साइक्लोथॉन को विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन हस्तियों का समर्थन मिला.

खेल जगत से: नीरज चोपड़ा, मनु भाकर, एमएस धोनी, सुनील गावस्कर, कृष्णमाचारी श्रीकांत

फिल्म जगत से: रजनीकांत, मोहनलाल, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, मंझू वारियर

अन्य गणमान्य व्यक्ति: पुडुचेरी के उपराज्यपाल श्री कुनियिल कैलाशनाथन, मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी, ओडिशा की उपमुख्यमंत्री श्रीमती प्रवाती परिडा, हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी, पद्मश्री विजेता सुदर्शन पटनायक आदि.

समापन समारोह: कन्याकुमारी में भव्य आयोजन

साइक्लोथॉन का समापन कन्याकुमारी के स्वामी विवेकानंद केंद्र में CISF के महानिदेशक श्री राजविंदर सिंह भट्टी की उपस्थिति में हुआ. यह कार्यक्रम तिरुवल्लुवर और विवेकानंद रॉक मेमोरियल की छत्रछाया में आयोजित किया गया, जो राष्ट्रीय एकता और सामूहिक संकल्प का प्रतीक बना. यह साइक्लोथॉन केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि भारत की तटीय सुरक्षा को लेकर एक नई सोच की शुरुआत है. इस अभियान के दौरान मिली जानकारियों के आधार पर तटीय सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए नई रणनीतियों और सामुदायिक पहल की दिशा में कार्य किया जाएगा. CISF का यह प्रयास भारत के तटीय सुरक्षा तंत्र को और सशक्त बनाने तथा तटीय समुदायों को सशक्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल साबित हुआ है.

    follow on google news
    follow on whatsapp