Pahalgam terror attack: पहलगाम हमले के बाद आतंकी की मां ने किया चौंकाने वाला खुलासा!, बेटे के कही बड़ी बात!
Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है. सुरक्षा बलों ने मुख्य संदिग्ध आदिल हुसैन थोकर समेत कई आतंकियों के घरों को ध्वस्त कर दिया है.
ADVERTISEMENT

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई और तेज कर दी है. इसी क्रम में सुरक्षा बलों आदिल हुसैन थोकर के घर को ध्वस्त कर दिया. उसे इस हमले का मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है. आदिल के घर वालो ने उससे सरेंडर की अपील की है, जिससे की घर वाले शांति से जीवन जी सके.
परिवार का दावा -2018 से कोई संपर्क नहीं
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, शहजादा बानो के परिवार ने दावा किया है कि उनका आदिल से 2018 के बाद से कोई संपर्क नहीं हुआ है. फिलहाल इस मामले में आदिल के पिता पर भाई को हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा आदिल की मां शहजादा बानो को भी एक दिन की हिरासत में लिया था.
आदिल की मां के मुताबिक उनका बेटा इन हत्याओं को नहीं कर सकता. उन्होंने कहा, "अगर वह दोषी है तो सुरक्षा बल उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं."
यह भी पढ़ें...
वहीं, अधिकारियों के अनुसार, उन्हें आदिल थोकर पर संदेह है कि उसने बैसरन घाटी में हुए हमले में पाकिस्तानी आतंकियों की मदद की थी. आपको बता दें कि बीते 48 घंटों में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने कई आतंकियों के घरों को उड़ाया है. इसमें शोपियां जिले में लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय आतंकी अदनान शफी का घर भी शामिल है. सेना द्वारा यह कार्रवाई पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद की गई, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी.
इन आतंकियों के घरों पर भी हुई कार्रवाई
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने लश्कर आतंकी फारूक अहमद के घर पर भी बम से हमला किया गया था. फारूक फिलहाल पाकिस्तान में रहकर आतंकी गतिविधियों का संचालन कर रहा है. फारूक के अलावा इन आतंकियों से जुड़े संपत्तियों पर कार्रवाई हुई, इनमें ठोकरपुरा, अनंतनाग का आदिल हुसैन थोकर, मुरान, पुलवामा का अहसान उल हक शेख, त्राल का आसिफ अहमद शेख, चोटीपोरा, शोपियां का शाहिद अहमद कुट्टय, मतलहामा, कुलगाम का जाहिद अहमद गनी, शोपियां का आमिर अहमद, बांदीपुरा का जमील अहमद शेर और आमिर नजीर शामिल हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, बिजबेहरा में लश्कर आतंकी आदिल हुसैन थोकर के घर को IED से उड़ाया गया, जबकि त्राल में आसिफ शेख का घर बुलडोजर से गिराया गया.