मौसम फिर मारेगा पलटी, इन दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, येलो अलर्ट जारी

शुभम गुप्ता

मौसम विभाग ने 2 फरवरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. रविवार को दिल्ली में मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे सुबह के समय विजिबिलिटी कम रह सकती है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Delhi Weather: दिल्ली में इस साल फरवरी की शुरुआत ने मौसम को चौंका दिया है. आमतौर पर ठंड का असर इस महीने में रहता है, लेकिन इस बार फरवरी की शुरुआत गर्मी के संकेत लेकर आई है. शनिवार सुबह हल्की धुंध तो थी, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, चटक धूप ने सर्दी को लगभग विदा कर दिया.  

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने 2 फरवरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. रविवार को दिल्ली में मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे सुबह के समय विजिबिलिटी कम रह सकती है. दिनभर तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव रहेगा, जहां अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.  

दिल्ली वालों को 3 और 4 फरवरी को गरज के साथ बारिश का सामना करना पड़ सकता है. अगले कुछ दिनों तक हल्की ठंडक बरकरार रह सकती है, लेकिन 7 फरवरी तक तापमान में आंशिक गिरावट देखने को मिल सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा.  

यह भी पढ़ें...

फरवरी की गर्म शुरुआत

फरवरी का पहला दिन इस बार औसत से ज्यादा गर्म रहा. हालांकि, सुबह के समय कोहरे ने विजिबिलिटी को लगभग शून्य तक पहुंचा दिया था. शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से दो डिग्री ज्यादा था. वहीं, अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.9 डिग्री अधिक था.  

दिल्ली में दिनभर नमी का स्तर 100 प्रतिशत से 62 प्रतिशत के बीच बना रहा, जिससे लोगों को हल्की उमस भी महसूस हुई.  

प्रदूषण अभी भी चिंता का विषय  

मौसम चाहे बदले, लेकिन दिल्ली की हवा में जहर कम नहीं हुआ. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार शाम 6 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 355 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.  

AQI पैमाने पर 0 से 50 के बीच हवा को अच्छा माना जाता है, जबकि 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच हवा को ‘गंभीर’ माना जाता है. ऐसे में दिल्ली के लोग भले ही ठंड से राहत महसूस कर रहे हों, लेकिन प्रदूषण की समस्या से छुटकारा अभी दूर है.  

क्या कहना है विशेषज्ञों का?

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं, प्रदूषण को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश के बाद हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार हो सकता है, लेकिन यह कितने समय तक बना रहेगा, यह कहना मुश्किल है.  

फरवरी की इस अनोखी शुरुआत ने दिल्ली वालों को हैरान कर दिया है. एक तरफ तापमान बढ़ रहा है, तो दूसरी तरफ हवा की गुणवत्ता बिगड़ती जा रही है. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में दिल्ली का मौसम और प्रदूषण किस करवट बैठता है.

    follow on google news